Realme Q5x Price: रियलमी लगातार बजट फोन सेगमेंट में दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. रिअलमी (Realme) ने रिअलमी क्यू5एस्क (Realme Q5x) को चीन में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के रूप में उतारा है. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी अपने जबरदस्त स्मार्टफोन के साथ कई ब्रांडों को टक्कर दे रही है. ब्रांड एंट्री-लेवल और मिड-रेंज स्मार्टफोन (Smartphone) मार्केट में कई तरह की मांगों को पूरा करने की भरपूर कोशिश कर रहा है. हाल ही रियलमी ने Q5x, Realme Q5, Q5i और Q5 Pro के बाद इस साल ब्रांड का चौथा क्यू सीरीज मॉडल है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये स्मार्टफोन भारत ग्लोबल लेवल पर कब लॉन्च किया जाएगा.


रिअलमी क्यू5एस्क का डिजाइन (Realme Q5x Design)


रिअलमी क्यू5एस्क (Realme Q5x) फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है. इसके साथ ही अट्रैटिक बेजेल्स और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. रियलमी के इस फोन में कैमरों की बात करें तो रियर पर दो कट-आउट दिए गए हैं. डिवाइस में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 400 निट्स ब्राइटनेस और 88.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी दिया गया है. स्मार्टफोन की मोटाई 8.1 मिमी है और इसका वजन लगभग 184 ग्राम है.


रिअलमी क्यू5एस्क में कैमरा (Realme Q5x Camera)


Realme Q5x में कैमरों की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP का मेन शूटर और 0.3MP का डेप्थ सेंसर एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. आगे की तरफ इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा भी है.


रिअलमी क्यू5एस्क में कितनी मिलेगी बैटरी?


Realme Q5x में MediaTek डाइमेंशन 700 SoC का पावरफुल प्रोसेसर है, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन Android 12-बेस्ड Realme UI 3.0 को बूट करता है. स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है जो 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें 5G, डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.


रिअलमी क्यू5एस्क की कीमत (Realme Q5x Price)


रिअलमी क्यू5एस्क (Realme Q5x) के 4GB/64GB मॉडल की कीमत लगभग 11,600 रुपये है. हैंडसेट को चीन में गुरुवार यानि 23 जून से इंक क्लाउड ब्लैक और स्टार ब्लू रंगों के जरिए खरीद सकते हैं.