Realme GT 2 Master Explorer Edition: जल्द लॉन्च होगा रिअलमी का हाई रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें कीमत
GT 2 Master Explorer Edition: रियलमी के इस स्मार्टफोन में एक खास बात यह है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC होगा, जो कंपनी का पहला फोन होगा, जिसमें ये प्रोसेसर मिलेगा.
Realme अपने GT 2 स्मार्टफोन के मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन (GT 2 Master Explorer Edition) वेरिएंट को पेश करने के लिए कमर कस रहा है. रियलमी, मॉडल नंबर RMX3551 के साथ एक नया Realme फोन TENAA द्वारा प्रमाणित किया गया है और यह लेटेस्ट मॉडल हो सकता है. लिस्टिंग में देखे गए स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) और डिजाइन (Design) से पता चलता है कि डिवाइस कुछ-कुछ जीटी नियो 3 के जैसा ही है.
Realme ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि GT 2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC पेश करने वाला कंपनी का पहला फोन होगा. अब, मॉडल नंबर RMX3551 वाला रहस्यमयी हैंडसेट इसके जल्द लॉन्च की ओर इशारा करता है. अपकमिंग डिवाइस Xiaomi 12 अल्ट्रा को टक्कर दे सकता है.
हैंडसेट में होगा 10-बिट AMOLED पैनल:
Realme GT 2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन को स्लिम बेजेल्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर के साथ लेफ्ट-अलाइन्ड पंच-होल कट-आउट स्पोर्ट करने के लिए तैयार किया गया है. पीछे की तरफ इसमें ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल होने की संभावना है.
फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2412 पिक्सल) 10-बिट AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 100% DCI P3 कलर सरगम के साथ हो सकता है.
50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा स्पोर्ट:
Realme GT 2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो / डेप्थ लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की बात कही गई है.
Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट डिवाइस को देगा पावर:
Realme GT 2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन एक स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से ऑपरेट होगा, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसे Android 12-बेस्ड Realme UI 3.0 बूट करना चाहिए और ये फोन 100W फास्ट-चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. हालांकि, ऐसी अटकलें हैं कि इसे 150W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी के साथ भी उतारा जा सकता है.
Realme GT 2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन की कीमत:
Realme अपने लॉन्च के समय GT 2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन की कीमत और उपलब्धता की घोषणा करेगा. भारत में इसकी शुरुआत 50,000 रुपये से हो सकती है.