Realme Upcoming Phone: इस महीने महफिल लूटने आ रहा है Realme 9i 5G, ये हो सकती है कीमत
Realme 9i 5G Launch: रिअलमी बहुत जल्द अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. यहां क्या हो सकती है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स.
Realme 9i 5G Features: रिअलमी (Realme) इस महीने के अंत में भारत में अपना 9i 5G स्मार्टफोन पेश करेगा, लेकिन इस फॉन के लॉन्च से पहले ही इसके कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं. लीक्स की मानें तो ये स्मार्टफोन ब्लू, गोल्डन और ब्लैक शेड्स में उपलब्ध होगा. इसे 4GB/64GB, 4GB/128GB और 6GB/128GB कॉन्फ़िगरेशन में पेश जा सकता है.
Realme चीन के मिड-रेंज स्मार्टफोन बाजार में फल-फूल रहा है क्योंकि हाल में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है. भारत में रिअलमी 9i 5G मौजूदा 9i 4G मॉडल में शामिल हो जाएगा. हैंडसेट का टारगेट ब्रांड के एंट्री-लेवल 5G डिवाइस के पोर्टफोलियो को मजबूत करना होगा ताकि सैमसंग, मोटोरोला और POCO जैसे ओपोनेंट को टक्कर दी जा सके.
हैंडसेट के एलसीडी स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद:
Realme 9i 5G में टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर पंच-होल कट-आउट, स्लिम बेजेल्स और एक प्लास्टिक बॉडी होने की उम्मीद है. पीछे की तरफ इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है. हैंडसेट में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2412 पिक्सल) एलसीडी पैनल हो सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा.
50MP का प्राइमरी कैमरा भी मिल सकता है:
Realme 9i 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का मैक्रो और साथ ही डेप्थ सेंसर शामिल हो सकते हैं. इसमें 16MP का सेल्फी शूटर हो सकता है.
Realme 9i 5G के कुछ और फीचर्स:
Realme 9i 5G को स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट सपोर्टेड किया गया है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. हैंडसेट Android 12-बेस्ड Realme UI 3.0 को बूट करेगा और 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक टाइप-सी पोर्ट शामिल होना चाहिए.
Realme 9i 5G की कीमत:
Realme 9i 5G ब्लू, गोल्डन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध सकता है. भारत में इसकी कीमत 4GB/64GB बेस वैरिएंट के लिए 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है.