मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी Realme जल्द ही अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X9 और Realme X9 Pro चीन में लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन को लेकर लीक हुयी रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme X9 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778 SoC चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है. वही Realme X9 Pro स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 870 SoC चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है. हालांकि इसकी रिलीज की तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.


चीन की वेबसाइट TENAAA पर RMX3366 मॉडल नंबर के साथ एक Realme फोन लिस्ट किया गया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये Realme X9 Pro स्मार्टफोन है. Realme X9 स्मार्टफोन Realme X7 का सक्सेसर होगा. इसे पिछले साल सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. उसके बाद इसी साल फरवरी में ये भारतीय बाजार में उतारा गया था. ऐसा माना जा रहा है कि Realme X7 की ही तरह इस फोन को भी दो वेरिएंट में उतारा जा सकता है.  


ये हो सकती है कीमत 


Realme X9 की कीमत की बात करें तो ये लगभग 22,800 रुपये (CNY 2000) में बाजार में उतारा जा सकता है. वहीं Realme X9 Pro मॉडल की कीमत लगभग 28,500 रुपये (CNY 2500) होने की उम्मीद है.


Realme X9 और Realme X9 Pro दोनों में ही 6.55 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले हो सकता है. साथ ही इन फोन में 2200 एमएएच का डुअल बैटरी सेटअप हो सकता है, जिसकी कुल क्षमता 4400 mAh या 4500 mAh हो सकती है. इन फोन में 5जी सपोर्ट होने के साथ साथ ये Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ उतारा जा सकता है. फोन का डायमेंशन 159.9x72.5x8mm हो सकता है. इसके साथ ही Realme X9 Pro स्मार्टफोन को एक कर्व्ड डिस्पले के साथ 120Hz के शानदार रिफ़्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें 


Apple WWDC 2021: Apple ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया iOS 15, जानिए क्या होगा खास


Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स