Redmi 10 Prime Plus 5G: रेडमी का यह 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, ग्राहकों को मिलेंगे ज़बरदस्त फीचर्स
Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा. यह स्मार्टफोन MIUI 13 कस्टम स्किन और 4GB रैम सपोर्ट के साथ आ सकता है.

Redmi 10 Prime Plus 5G Coming Soon: Redmi का नया स्मार्टफोन Redmi 10 Prime जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. फोन को लॉन्च से पहले Greekbench प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है. फोन को मॉडल नंबर 22041219I के साथ लिस्ट किया गया है. इसके साथ ही, इस स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले MySmartPrice पर भी लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग से फोन की स्पेसिफिकेशंस (Specifications) जैसे एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम, रैम और चिपसेट डिटेल्स के बारे में पता चला है.
कहा जा रहा है कि Redmi 10 Prime+ इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11E 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा. लिस्टिंग के हिसाब से मिली जानकारी के अनुसार, हम यहां आपको Redmi 10 Prime Plus 5G के संभावित फीचर्स बता रहे हैं.
Redmi 10 Prime Plus 5G के संभावित फीचर्स
- लिस्टिंग के मुताबिक Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा
- Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन MIUI 13 कस्टम स्किन और 4GB रैम सपोर्ट के साथ आ सकता है.
- Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 SoC चिपसेट मिल सकता है.
- Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.
- कहा जा रहा है कि Redmi 10 Prime+ इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11E 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा. इसलिए हम आपको Redmi Note 11E के फीचर्स भी बता रहे हैं.
Redmi Note 11E के फीचर्स
- Redmi Note 11E में 6.48-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
- स्मार्टफोन में 600nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसके साथ ही, इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट है.
- MediaTek Dimensity 700 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है.
- Mali-G57 MC2 GPU सपोर्ट दिया गया है.
- 6GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है.
- स्मार्टफोन के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
- एंड्रॉइड 11-आधारित MIUI 13 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है.
- कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है.
- साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, हाई-रेस ऑडियो और 3.5 मिमी ऑडियो जैक सपोर्ट दिया गया है.
- 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है
- Redmi Note 11E स्मार्टफोन का वजन 200 ग्राम है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

