Redmi 11 Prime 5G Launch Date: Redmi 11 Prime 5G को कंपनी अब भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च कर सकती है. Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस फोन को लिस्ट किया गया है. बता दें, इस स्मार्टफोन को कंपनी की नई सिक्योरिटी अपडेट लिस्ट में देखा गया है. इस लिस्ट में इस फोन के अलावा Redmi 10A Sport को भी ट्रैक किया गया है, जो भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को केवल भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही, मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से फोन के फीचर्स भी लीक हुए हैं. आइए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.


Redmi 11 Prime के संभावित Features



  • Redmi 11 Prime फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से LCD+IPS डिस्पले दी जा सकती है, इसके साथ ही इसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है.

  • कंपनी Redmi 11 Prime फोन में MediaTek Helio G90 प्रोसेसर दे सकती है.

  • Redmi इस फोन 11 Prime में 6,000 mAh की बैटरी मिल सकती है. इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

  • Redmi 11 Prime फोन में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इसके साथ 512 GB तक मेमोरी कार्ड के जरिये बढ़ाया जाने का ऑप्शन भी मिल सकता है.

  • कंपनी Redmi 11 Prime फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है. फोन का मेन बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके अलावा, फोन में 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है.

  • Redmi 11 Prime फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा होने का अनुमान है.

  • Redmi 11 Prime फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.

  • Redmi 11 Prime स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित MIUI 13 ओएस के साथ लॉन्च किया जा सकता है.


UPI Payment: यूपीआइ से डिजिटल पेमेंट में आया रिवोल्यूशन?