Redmi A1 फोन की अक्टूबर में होगी एंट्री, ऑफिशियल टीजर ने किए ये खुलासे
Redmi India ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि वह भारतीय बाज़ार में जल्द ही नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है. यह स्मार्टफोन ‘Diwali With Mi’ लॉन्च का हिस्सा होगा.
![Redmi A1 फोन की अक्टूबर में होगी एंट्री, ऑफिशियल टीजर ने किए ये खुलासे Redmi A1 phone will be launched in October, official teaser release know features Redmi A1 फोन की अक्टूबर में होगी एंट्री, ऑफिशियल टीजर ने किए ये खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/2edb06663506ae55efa901a9547268511661952933621460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Redmi A1 Launch Date: Redmi ने हाल ही में घोषणा की है कि Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन भारत में 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा, कम्पनी ने एक अन्य स्मार्टफोन लॉन्च का इशारा भी किया है, जिसका नाम Redmi A1 हो सकता है. यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर के साथ आएगा. आइए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में जानते हैं.
Redmi India ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि वह भारतीय बाज़ार में जल्द ही नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है. यह स्मार्टफोन ‘Diwali With Mi’ लॉन्च का हिस्सा होगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को “A1 all-rounders” टैग के साथ टीज किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन Redmi A1 हो सकता है. इसे दिवाली के आसपास (अक्टूबर में) लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, Redmi A1 की लॉन्चिंग को केवल अफवाह ही समझा जा सकता है, क्योंकि फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है.
Let the celebrations begin! 🎊
— Redmi India (@RedmiIndia) August 29, 2022
We are bringing some exciting #DiwaliWithMi launches.
P.S. Just like yesterday's match, we are ready to knock it out of the park with our 𝘼1 𝙖𝙡𝙡-𝙧𝙤𝙪𝙣𝙙𝙚𝙧𝙨.
Can you guess what's coming? pic.twitter.com/uqQFjXQOWr
Redmi A1 के संभावित specifications
Redmi A1 फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. इसके अलावा, यह गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर भी लिस्ट किया गया है. US FCC लिस्टिंग पर फोन मॉडल नंबर 220733SL के साथ स्पॉट हुआ है. इस लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि यह फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसके अलावा, इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई व ब्लूटूथ सपोर्ट दिया जा सकता है. इसकी लम्बाई 164.67mm और चौड़ाई 76.56mm हो सकती है. गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 3GB RAM दी जा सकती है.
Redmi A1 फोन TUV Rheinland और BIS India डेटाबेस पर स्पॉट हुआ है. बीआईएस लिस्टिंग पर फोन 220733SI मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था, जो कि US FCC और TUV Rheinland databases के मॉडल नंबर से अलग है. बीआईएस लिस्टिंग से इसके भारत पेश होने के संकेत मिलते हैं. दूसरी तरफ, अब कंपनी ने भी फोन की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है.
Mivi ने एक साथ लॉन्च किए तीन प्रोडक्ट, तीनों हैं एक से बढ़कर एक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)