Redmi K50S Pro जल्द हो सकता है लॉन्च, मिल सकता है 200MP कैमरा, जानें फीचर्स और कीमत
Redmi K50S Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हो सकता है.
Redmi K50S Pro Launch Date: चाइनीज कंपनी शाओमी ने अपनी Redmi K सीरीज की भारतीय मार्केट में वापसी कर दी है. कंपनी 23 जुलाई 2022 से Redmi K50i 5G की बिक्री भी शुरू करने वाली है, लेकिन अभी लॉन्च किये गए K50i 5G फोन की बिक्री शुरू भी नहीं हुई कि कंपनी अपनी K50 सीरीज से ही 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इन नए स्मार्टफोन के नाम Redmi Redmi K50S और Redmi K50S Pro होने की संभावना है. इनमें से एक स्मार्टफोन Redmi K50S Pro को लेकर मीडिया रिपोर्ट के जरिये कुछ फीचर्स लीक हुए हैं. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Redmi K50S Pro के संभावित Features
- Redmi K50S Pro फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है.
- फोन की 6.69 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जिससे Amoled डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिल सकता है.
- ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हो सकता है.
- फ्रंट कैमरा की बात करे तो Redmi K50S Pro फोन में 32 MP का फ्रंट कैमर मिलने की उम्मीद है.
- फोन में 8 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकता हैं.
- Redmi K50S Pro फोन Android 12 के साथ लॉन्च हो सकता है.
- 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है. साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है.
- Redmi K50S Pro फोन 5G नेटवर्क के साथ लॉन्च हो सकता है.
- फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ और वाई फाई जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
Redmi K50S Pro की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Redmi K50S Pro फोन की कीमत 44,990 रुपये हो सकती है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि कंपनी ने इस फोन की कीमत को लेकर अपनी तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
नोट: ये सभी फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ही पता चले हैं. कंपनी ने इस फोन के फीचर्स और कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.
WhatsApp: व्हाट्सएप पर आपको किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं, ऐसे करें पता