7000mAh की सबसे बड़ी बैटरी के साथ एंट्री मारेगा Redmi का नया स्मार्टफोन! जानें फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का सब ब्रांड Redmi जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने वाला है. जानकारी के मुताबिक, इस साल कंपनी K80 सीरीज को विस्तार देने की तैयारी में है.
Redmi K80 Ultra: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का सब ब्रांड Redmi जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने वाला है. जानकारी के मुताबिक, इस साल कंपनी K80 सीरीज को विस्तार देने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Redmi K80 Ultra 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाला पहला Redmi फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है. हाल ही में इससे जुड़े कई लीक्स सामने आए हैं. इसके साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन में सबसे बड़ी बैटरी जो 7000 एमएएच की हो सकती है.
Redmi K80 Ultra Details Leaked
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिपस्टर Smart Pikachu के अनुसार, Redmi K80 Ultra में पेरिस्कोप कैमरा नहीं होगा, क्योंकि यह फोन परफॉर्मेंस पर अधिक केंद्रित है, न कि फोटोग्राफी पर. हालांकि, इसका सबसे खास फीचर इसकी बैटरी होगी. लीक्स के मुताबिक, Redmi K80 Ultra में Redmi के इतिहास की सबसे बड़ी बैटरी होगी. इसकी बैटरी 6,500mAh से कम नहीं होगी और यह 7,000mAh तक जा सकती है. इसका डिज़ाइन K80 सीरीज के अन्य मॉडलों जैसा हो सकता है, जो प्रीमियम और आकर्षक होगा.
लॉन्च टाइमलाइन
पिछले साल Redmi K70 Ultra जुलाई 2024 में लॉन्च हुआ था. हालांकि, K80 Ultra के लॉन्च को थोड़ा पहले किया जा सकता है. स्मार्ट पिकाचू के अनुसार, यह फोन जून या जुलाई की शुरुआत में पेश किया जा सकता है.
चिपसेट और वेरिएंट्स
Redmi K80 Ultra Dimensity 9400 Plus चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है. यह D9400 का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है, जो तेज परफॉर्मेंस और बेहतर मल्टीटास्किंग क्षमता देगा. हाई-एंड वेरिएंट: लीक्स के मुताबिक, फोन का एक हाई-एंड वर्जन भी आ सकता है, जिसमें 24GB रैम और 1TB स्टोरेज शामिल हो सकती है. Redmi K80 Ultra में फ्लैट OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें पतले बेज़ल और 1.5K रेजोल्यूशन का सपोर्ट दिया जाएगा. Redmi K80 Ultra पावरफुल बैटरी, बेहतरीन परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आने वाला है.
यह भी पढ़ें:
Poco X7 Pro की पहली सेल आज, ऑफर में मिल रही तगड़ी छूट, जानें फीचर्स और कीमत