Redmi K50i Launch in India: Redmi ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 11T Pro और Redmi Note 11T Pro+ को चीन की मार्केट में पेश किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के pro मॉडल को भारत में Redmi K50i के नाम से लॉन्च कर सकती है. कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 5080 mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसमें 67 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये Redmi K50i के फीचर्स लीक हुए हैं. आइए इसके संभावित फीचर्स जानते हैं.
Redmi K50i के संभावित फीचर्स
- Redmi K50i स्मार्टफोन में 5,080 mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके साथ ही इसमें 67 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है
- Redmi K50i में 3 बैक कैमरे दिए जा सकते हैं. इसमें 64 MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का कैमरा दिया जा सकता है.
- फ्रंट कैमरा की बात करें, तो Redmi K50i में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
- Redmi K50i स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
- रैम और मेमोरी की तरफ रुख सकते हैं. Redmi K50i स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में आ सकता है. इसमें 6 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल पेश किए जा सकते हैं .
- Redmi K50i स्मार्टफोन में 6.6 इंच की इंच स्क्रीन से Full HD plus डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके साथ ही, इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है.
- अनुमान है कि Redmi K50inमें 650 Nits की पीक ब्राइटनेस भी मिल सकती है.
- माना जा रहा है कि Redmi K50i Android 12 पर बेस्ड MIUI के साथ लांच हो सकता है.
- सुरक्षा के लिहाज से इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है.
- अन्य फीचर के तौर पर Redmi K50i में स्टीरियो स्पीकर, 3.5 mm जैक जैसे फीचर भी मिल सकते हैं.
- कहा जा रहा है कि Redmi K50i का वजन 200 ग्राम हो सकता है.
नोट : रेडमी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा. यहां बताए गए सभी फीचर्स संभावित हैं. उम्मीद है कि फोन जल्द लॉन्च होगा. फोन के लॉन्च के बाद ही इसके सभी फीचर्स का पूरी तरह से पता चल पाएगा.