Redmi Note 11 redmi note 11s launched: चीन की फोन मेकर कंपनी रेडमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 11 और Redmi Note 11S लॉन्च किए हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 90Hz का AMOLED डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इनमें 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है और इनकी बैटरी दो दिनों तक का बैकअप देगी. रेडमी नोट 11S की सबसे बड़ी खासियत 108MP का कैमरा है, जबकि नोट 11 में 50MP का कैमरा मिलता है. दोनों फोन्स को 20 हजार से कम की प्राइस रेंज में लाया गया है. हालांकि इनमें 5जी कनेक्टिविटी का फीचर नहीं दिया गया है. जहां रेडमी नोट 11 का मुकाबला Realme 9i, Infinix Note 11S, और Motorola Moto G51 के साथ है. वहीं रेडमी नोट 11एस को Realme Narzo 30 Pro, Infinix Note 10 Pro, और Samsung Galaxy M32 की टक्कर पर देखा जाएगा.
Redmi Note 11 and Redmi Note 11S Price in India
कंपनी ने Redmi Note 11 स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये तय की है. जबकि इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. यह तीन कलर ऑप्शन- होराइजन ब्लू, स्पेस ब्लैक और स्टारबर्स्ट व्हाइट में आता है. ध्यान देने वाली बात है कि डिवाइस के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को इंट्रोडक्टरी कीमत पर उतारा गया है, जिसमें बाद में इजाफा हो सकता है. इसकी सेल 11 फरवरी से होगी.
इसी तरह Redmi Note 11S स्मार्टफोन के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपये तय की है. जबकि इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है. यह तीन कलर ऑप्शन- होराइजन ब्लू, स्पेस ब्लैक और पोलर व्हाइट में आता है. इसकी सेल 21 फरवरी से की जाएगी. दोनों ही फोन्स को Amazon के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. लॉन्च ऑफर के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जाएगा.
Redmi Note 11 specifications
रेडमी नोट 11 में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर कैमरा में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है.
रेडमी नोट 11 के फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. डिवाइस में फोन अनलॉक करने के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5mm हेडफोन जैक भी है. Redmi Note 11 में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W Pro फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का वजन 179 ग्राम है.
Redmi Note 11s specifications
Redmi Note 11S स्मार्टफोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. रियर कैमरा में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग HM2 सेंसर 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है.
Redmi Note 11S के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में फोन अनलॉक करने के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. Redmi Note 11s में भी 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W Pro फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन का वजन 179 ग्राम है.
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा के साथ बेहद पतला Vivo फोन लॉन्च, कीमत ₹16 हजार से कम, 1 हजार की छूट भी
यह भी पढ़ें: Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह