Redmi Note 12 Pro Plus : रेड्मी नोट 12 प्रो प्लस (Redmi Note 12 Pro Plus) स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें अब तक की सबसे फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इसमें 210 W का फास्ट चार्ट सपोर्ट दिया है. 210 W की फास्ट चार्जिंग इसे सिर्फ 10 मिनट में फुल चार्ज कर देगी. इसके अलावा, Redmi Note 12 Pro Plus में ग्राहकों को 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोल्ड डिस्प्ले ऑफर की जा सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज हो सकता है. आइए इसके बारे में अधिक जानकारी हासिल करते हैं.
मार्केट में नहीं ऐसा चार्जिंग सपोर्ट
अगर स्मार्टफोन मार्केट की बात करें तो अब तक मार्केट में सबसे ज्यादा 150 W चार्जिंग सपोर्ट का स्मार्टफोन पेश हुआ है, जिसकी बदौलत स्मार्टफोन काफी तेज़ी से चार्ज हो जाता है. हालांकि अब रेडमी इस अनुभव को और भी आगे ले जाने की तैयारी कर रहा है. इस स्मार्टफोन के आने के बाद ग्राहकों को चार्जिंग करने में पहले की तुलना में काफी कम समय लगेगा. इस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रेड्मी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन महज 10 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा. इसमें बाद कस्टमर्स इसका इस्तेमाल घंटों तक कर पाएंगे.
Redmi Note 12 Pro Plus Specifications
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi Note 12 Pro Plus में 210 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. इसमें ग्राहकों को 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज हो सकता है. प्रो प्लस मॉडल के साथ 4,300mAh बैटरी दी जा सकती है.
बता दें कि फास्ट चार्जिंग देने के लिए कंपनी कई बार बैटरी की क्षमता को कम कर देती है क्योंकि ऐसे में, बैटरी काफी तेजी से चार्ज हो जाती है, लेकिन इसके साथ एक समस्या यह रहती है कि इसका इस्तेमाल ज्यादा लंबे समय तक नहीं हो पाता है. इस फोन के साथ अगर सुपरफास्ट चार्जर को 5000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया जाए तो इससे यूजर्स को ज्यादा फायदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
BSNL की 5G सर्विस को लेकर टेलीकॉम मिनिस्टर ने तारीख का किया ऐलान, जानें कब होगी शुरू
Upcoming Smartphones in October: अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट