Redmi Note 14 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi India ने आज Redmi Note 14 5G का नया कलर वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को Ivy Green रंग में बाजार में उतारा है. इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है. साथ ही इस डिवाइस में यूजर्स को AI कैमरा के साथ ही एमोलेड डिस्प्ले भी मिल जाता है जो इसे एक प्रीमियम फोन जैसे फील देता है.


Redmi Note 14 5G Specifications






आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi Note 14 5G में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इसके डुअल स्टीरियो स्पीकर हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं जिससे मूवी, म्यूजिक और कॉलिंग का अनुभव और भी शानदार बन जाता है. स्मार्टफोन का एर्गोनोमिक डिज़ाइन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, और प्रीमियम बिल्ड इसे डेली यूज के लिए एक बेहतरीन चॉइस बनाता है.


कैमरा सेटअप


इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 14 5G में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा इसमें एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया हुआ है जो वाइड एंगल शॉट्स के लिए और मैक्रो लेंस क्लोज-अप फोटोग्राफी के लिए बेस्ट माना जाता है. डिवाइस में मौजूद कैमरा सेटअप AI Bokeh और Dynamic Shots जैसी फीचर्स के साथ फोटोग्राफी को और बेहतर बनाता है. पावर के लिए डिवाइस में 5110mAh की बड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.


कितनी है कीमत


फोन की कीमतों की बात करें तो Redmi Note 14 5G के नए कलर वेरिएंट के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. फोन के नए Ivy Green वेरिएंट को यूजर्स कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट (Mi.com) से आज से ही खरीद सकते हैं. साथ ही ICICI, HDFC, J&K Bank और SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा.


यह भी पढ़ें:


SMS में आए Job Interview लिंक पर क्लिक करना पड़ा महंगा! महिला के खाते से उड़ गए 2 लाख रुपये, जानें कैसे हुई ठगी