हाल ही में शाओमी ने Redmi Note 9 Pro Series के दो फोन Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max लॉन्च किए हैं. इन दोनों फोनों में ग्राहकों को देसी नेविगेशन सिस्टम Navic का सपोर्ट भी मिलेगा. गौरतलब है कि Navic को इसरो के द्वारा डेवलप किया गया है.
जानिए क्या है Navic
Navic इसरो के द्वारा डेवलप किया पूरी तरह देसी नेविगेशन सिस्टम है. इसका पूरा नाम Indian Regional Navigation Satellite System है. अमेरिका के पास अपना नेविगेशन सिस्टम जीपीएस (GPS) है. उसी तरह से भारत के पास अब अपना नेविगेशन सिस्टम Navic है.
आपको बता दें कि नाविका जीपीएस की तुलना में काफी बेहतर है. नाविक को भारतीय इलाको को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. जहां नाविक ड्यूअल फ्रीक्वेंसी पर काम करता है. वहीं जीपीएस सिर्फ सिंगल फ्रीक्वेंसी पर काम करता है. ड्यूअल फ्रीक्वेंसी के चलते नाविक भारत की संकरी गलियों, गांवों और घने इलाकों में भी बेहतर काम करता है. इस कारण से नाविक जीपीएस से छह गुना बेहतर काम करेगा.
नाविक सपोर्ट फिलहाल Qualcom के स्नैपड्रैगन 720G, स्नैपड्रैगन 662 और स्नैपड्रैगन 460 पर ही मिलेगा. यह Redmi Note 9 Pro Series के दोनों फोन Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max में रेडी-टू-यूज है. Realme X50 Pro भी इसे सपोर्ट करता है.
नाविक पूरे भारत के 1500 किलोमीटर के दायरे तक काम करता है. जैसा कि यह भारत के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया है तो यह आपकी लोकेशन की बिल्कुल सटीक जानकारी देता है. नाविक के आने के बाद अब डिजास्टर मैनेजमेंट, व्हीकल ट्रैकिंग, मोबाइल इंटीग्रेशन और ऑटोमोबाइल नेविगेशन में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि कई ऑटोमोबाइल कंपनियां नेविक बेस्ट नेविगेशन सिस्टम अपनी गाड़ियों में उपलब्ध कराने वाली हैं.
गौरतलब है कि भारत में ग्राहकों के इंतजार के बाद कल शाओमी ने अपने दो फोन Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max लॉन्च कर दिए.इन फोन को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भारत में लॉन्च किया गया. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से शाओमी ने इस फोन सीरिज की लॉन्चिंग का ऑफलाइन इवेंट रद्द कर दिया था.
यहां पढ़ें
यूपी सरकार ने कोरोना को घोषित किया महामारी, 22 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
IPL 2020: कोरोना की वजह से दिल्ली सरकार का एलान- राज्य में नहीं होंगे आईपीएल के मैच