(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
30 जुलाई को होगी Redmi Note 9 की सेल, रियलमी के इस मॉडल से होगी टक्कर
देश के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन रेडमी की नोट सीरीज का मॉडल रेडमी नोट 9 की 30 जुलाई को सेल होने जा रही है. भारत में इसकी कीमत 11,999 रुपए से शुरू है. इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा है. 5,020 एमएएच की बैटरी है.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी नोट सीरीज के स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 की सेल करने जा रहा है. यह सेल 30 जुलाई को होगी. भारत में रेडमी नोट 9 की कीमत 11,999 रुपए से शुरू है. भारत में यह सेल दूसरी बार होने वाली है. यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट एमआई डॉट कॉम पर होगी. इसके साथ ही रेडमी नोट 9 की सेल अमेजन पर भी 12 बजे दोपहर से शुरू होगी. इस स्मार्टफो ने मीडियाटेक हेलियो जी85 चिपसेट, क्वैड रियर कैमरे, 5,020 एमएएच की बैटरी और बहुत कुछ है.
रेडमी नोट 9 की कीमत भारत में रेडमी नोट 9 की कीमत 11,999 रुपए से शुरू है. इस कीमत में 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा. इसके अलावा 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 13,499 रुपए है. वहीं, 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए होगी. ये सभी स्मार्टफोन अमेजन और एमआई की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के उपलब्ध रहेंगे.
रेडमी नोट 9 के फीचर रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच की एफएचडी और एलसीडी स्क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें मीडिया टेक हेलियो जी85 चिपसेट है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है, इसमें 512 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं. इसमें 5,020 एमएएच बैटरी दी गई है जोकि 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सिस्टम से लैस है. इसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है. यह एंड्रॉयड 10 पर चलेगा.
रियलमी 6 आई से मुकाबला
रियलमी ने हाल में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 6आई को भारत में लॉन्च किया है. यह नया स्मार्टफोन 9एचजेड डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस नए स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.कीमत और फीचर्स
रियलमी 6i में दो वेरियंट मिलते हैं. इसके 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके दूसरे 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए नए रियलमी 6आई के रियर में चार कैमरों का सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का पहला लेंस, 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा है.
भारत में लॉन्च हुए दो सस्ते True Wireless Earbuds, कीमत 1,499 रुपये से शुरू