ग्लोबल रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन की बिक्री में 5 प्रतिशत का उछाल, ऐपल ने दिखाया दम, Samsung भी पीछे नहीं
ग्लोबल रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन में बीते साल 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. दम दिखाते हुए ऐपल इस मामले में सबसे आगे रही है. ऐपल ने अपने दम पर इस बिक्री को आगे बढ़ाया है.

टेक कंपनी ऐपल ने ग्लोबल रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन की बिक्री में भी बाजी मारी है. 2024 में इसमें 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई. बिक्री को लेकर ऐपल की 2023 में 51 प्रतिशत की तुलना में 2024 में 56 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही. एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी साझा की गई. इसकी तुलना में नए स्मार्टफोन के मार्केट ने 2023 के मुश्किल समय से उबरते हुए 3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि भी दर्ज की. काउंटरपॉइंट रिसर्च की 'सेकेंडरी स्मार्टफोन मार्केट रिपोर्ट' में कहा गया है कि विभिन्न क्षेत्रों में दो से तीन वर्षों तक लगातार वृद्धि के बाद, 2024 में रीफर्बिश्ड मार्केट मैच्योरिटी तक पहुंच गया और कुछ क्षेत्रों में ठहराव भी आया.
ऐपल ने ही बिक्री को आगे बढ़ाया
ऐपल ने 2024 में सेकेंडरी मार्केट में लगभग अकेले ही वृद्धि को आगे बढ़ाया. यह 2024 में बिक्री बढ़ाने वाले कुछ ही OEM में से एक था, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 56 प्रतिशत हो गई. अधिक से अधिक उपभोक्ता किफायती आईफोन खरीदने के लिए सेकेंडरी मार्केट की ओर रुख कर रहे हैं. वरिष्ठ शोध विश्लेषक ग्लेन कार्डोजा ने कहा, "इस बार ऐपल की वृद्धि मुख्य रूप से आईफोन 11 और 12 सीरीज जैसे पुराने मॉडलों से हुई है. आईफोन 13 और 14 सीरीज के मार्केट में मौजूद होने के बावजूद, कई उपभोक्ताओं ने पुराने डिवाइस को लंबे समय तक अपने पास रखा, जिससे सप्लाई की कमी हो गई."
नए आईफोन मॉडल की सप्लाई हुई प्रभावित
नए आईफोन मॉडल की सप्लाई इस हद तक प्रभावित हुई कि ग्लोबल रीफर्बिश्ड एएसपी 2024 में सालाना आधार पर 2023 के 445 डॉलर से 11 प्रतिशत घटकर 394 डॉलर पर पहुंच गया. इसके विपरीत, सैमसंग का एएसपी अपने फ्लैगशिप 'गैलेक्सी एस सीरीज' के लिए बढ़ती प्राथमिकता के कारण बढ़ा, भले ही ब्रांड की वैश्विक हिस्सेदारी कम हो गई हो. कार्डोजा ने कहा, "अधिक टिकाऊ डिवाइस के कारण बेहतर गुणवत्ता वाले ट्रेड-इन हुए हैं, जिससे रीफर्बिशमेंट की जरूरत कम हुई है. साथ ही, स्पेयर पार्ट्स, लेबर और उपकरणों की बढ़ती लागत का मतलब है कि कई प्लेयर्स मार्जिन बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किए गए स्मार्टफोन को 'जैसा लिया गया वैसा ही' कहकर बेच रहे हैं."
5G स्मार्टफोन के मामले में दिखी वृद्धि
इस बीच, 5जी स्मार्टफोन में सभी ब्रांडों में शानदार वृद्धि देखी गई. यह 2024 में ग्लोबल रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन मार्केट का 42 प्रतिशत हिस्सा था, जो 2023 में 28 प्रतिशत था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 की हिस्सेदारी बहुत अधिक होती अगर 2024 की दूसरी और चौथी तिमाही के बीच नए आईफोन का स्टॉक कम नहीं होता.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

