बैन के बाद रूसी कंपनी ला रही इंस्टाग्राम जैसा ऐप, 28 मार्च को होगी Rossgram की लॉन्चिंग
रूस में इंस्टाग्राम पर बैन के बाद अब रूसी कंपनी इसके विकल्प पर काम कर रही है. इसी कड़ी में एक कंपनी नया फोटो शेयरिंग ऐप लेकर आने वाली है. इस ऐप का नाम Rossgram होगा. 28 मार्च को यह ऐप लॉन्च होगा.
![बैन के बाद रूसी कंपनी ला रही इंस्टाग्राम जैसा ऐप, 28 मार्च को होगी Rossgram की लॉन्चिंग Russia Company will make photo sharing app Roosgram it will work like instagram बैन के बाद रूसी कंपनी ला रही इंस्टाग्राम जैसा ऐप, 28 मार्च को होगी Rossgram की लॉन्चिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/38f52cb1576e86f2d0f440ba43fd924d_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस पर न सिर्फ दुनिया के अलग-अलग देश प्रतिबंध लगा रहे हैं, बल्कि कई बड़ी कंपनियां भी रूस पर कई तरह के रोक लगाते हुए अपना बिजनेस वहां बंद कर चुकी है. इसी कड़ी में एक नाम मेटा का है. मेटा ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म को लेकर कई तरह की पाबंधियां रूस पर लगाई थीं. इसके बाद से ये ऐप वहां बैन हो गए. अब इंस्टाग्राम की जगह वहां की एक कंपनी नया फोटो शेयरिंग ऐप लेकर आने वाली है. इस ऐप का नाम Rossgram होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी लॉन्चिंग 28 मार्च को होने वाली है. आइए जानते हैं इस ऐप में क्या-क्या खास होने वाला है.
ये हो सकते हैं फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, Rossgram का लुक इंस्टाग्राम से मिलता जुलता होगा. हालांकि दावा किया जा रहा है कि होम पेज में कुछ नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. इसमें कंपनी क्राउड फंडिंग और कंटेंट एक्सेस जैसे फीचर्स देगी. इस ऐप के कलर और ले-आउट को लेकर चर्चा है कि यह इंस्टाग्राम की तरह ही हो सकता है.
क्यों पड़ी जरूरत
रूस में इस तरह अपना ऐप लाने की नौबत के पीछे की वजह से यूक्रेन से युद्ध है. दरअसल रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से ही अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस पर कई तरह के बैन लगाए. कई कंपनियां भी इसी रास्ते पर चल निकलीं. फेसबुक ने भी रूस के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए. यही नहीं फेसबुक ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस के लिए हेट स्पीच की भी अनुमति दे दी. इसके बाद रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बैन लगा दिया.
ये भी पढ़ें
BSNL का धमाका, लॉन्च किया 395 दिन का सस्ता प्लान, रोज़ मिलेगा 2GB डेटा
5 मिनट में 50 फीसदी चार्ज होने वाला ये फोन भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)