22 जनवरी को लॉन्च हो सकता है Samsung का सबसे पतला फोन Galaxy S25 Slim, जानें इसके फीचर्स और डिजाइन
Samsung इसी हफ्ते अपना अब तक का सबसे पतला फोन Galaxy S25 Slim लॉन्च कर सकती है. लॉन्चिंग से पहले इसकी डायमेंशन, फीचर्स और डिजाइन की जानकारी लीक हो चुकी है. इसे 22 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है.

Samsung Galaxy S25 Slim: सैमसंग इसी हफ्ते अपनी Galaxy S25 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इनके साथ Galaxy S25 Slim भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में इसके मई में लॉन्च होने की बात कही जा रही है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले इसकी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं.
कितना पतला होगा Galaxy S25 Slim?
Galaxy S25 Slim अब तक का सैमसंग का सबसे पतला फोन हो सकता है. बिना कैमरा मॉड्यूल इसकी मोटाई 6.4mm होने की उम्मीद है, जो कैमरा बंप के साथ बढ़कर 8.3mm हो सकती है. सैमसंग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि मार्केट में मौजूद लगभग सभी फोन की मोटाई बिना कैमरा मॉड्यूल 8-10mm होती है. इसकी डायमेंशन 159 x 76 x 6.4mm होने की उम्मीद है, जो Galaxy S25 Ultra की 162.8 x 77.6 x 8.2mm की डायमेंशन के मुकाबले कम है.
बैटरी और फीचर्स से नहीं होगा समझौता
Galaxy S25 Slim के पतला होने के बावजूद कंपनी बैटरी और फीचर्स से समझौता नहीं करेगी. अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें कई शानदार फीचर्स और बड़ी बैटरी दी जा सकती है. इसका डिजाइन S25 सीरीज से मिलता-जुलता हो सकता है. अल्ट्रा-थिन बैजल्स के साथ इसमें फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा. बॉटम एज की बात करें तो इसमें USB-C पोर्ट, सिंगल स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन रखा जाएगा. फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है.
22 जनवरी को लॉन्च होगी Galaxy S25 सीरीज
सैमसंग 22 जनवरी को Galaxy S25 सीरीज लॉन्च करेगी. इसके फीचर्स और संभावित कीमत की जानकारी सामने आ चुकी है. इस सीरीज में 12GB RAM स्टैंडर्ड होगी और भारत में इसकी कीमत S24 सीरीज के मुकाबले अधिक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
WhatsApp ग्रुप में शामिल होने के लिए आया मैसेज? सावधान हो जाएं, रूसी हैकर्स बना रहे लोगों को निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

