Samsung Smartphone: अगर आप भी सैमसंग के किसी बजट फोन का इंतजार रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सैमसंग जल्द ही दो नए बजट फोन भारत में पेश करने वाला है. खबर है कि Samsung Galaxy A04 Core और Galaxy M04 को जल्द भारत लॉन्च किया जा सकता है. Samsung Galaxy A04 Core और Galaxy M04 को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. इसके अलावा Galaxy A04 Core और Galaxy M04 को कुछ दिन पहले बेंचमार्क साइट Geekbench पर भी स्पॉट किया गया था.
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A04 Core, BIS की साइट पर मॉडल नंबर SM-A042F/DS के साथ लिस्ट हुआ है. वहीं Galaxy M04 का मॉडल नंबर SM-M045F/DS है. अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung इन दोनों फोन को अगले कुछ दिनों में भारत में लॉन्च कर सकता है.
लिस्टिंग ने किया फीचर्स का खुलासा
BIS की लिस्टिंग से फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बेंचमार्क लिस्टिंग से इसके बारे में कुछ जानकारियां हासिल हुई हैं. Galaxy A04 Core एक एंट्री लेवल फोन होगा जिसके साथ 3GB रैम दी जा सकती है. इसके अलावा इसके साथ एंड्रॉयड 12 मिल सकता है. फोन में मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Rogue GE8320 GPU मिल सकता है.
Galaxy A04 Core की मार्केटिंग इमेज भी लीक हो चुकी है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि फोन के साथ इनफिनिटी डिस्प्ले मिल सकती है. इसके अलावा इसे ब्लैक, कॉपर और ग्रीन कलर में पेश किया जा सकता है मिली. Galaxy M04 को भी Geekbench पर एंड्रॉयड 12 और 3 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है. इसमें IMG PowerVR GE8320 GPU मिल सकता है. इसके अलावा इस फोन में भी मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
Instagram ने Parents को दिया तोहफा, बच्चों को नहीं दिखेगा अब ऐसा कंटेंट