Samsung Galaxy A04s: Samsung अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Samsung Galaxy A04s को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग भी भारत में शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A04s 4G और 5G दोनों वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है. सूचना है कि उत्तर प्रदेश के नॉएडा प्लांट में इसका उत्पादन चल रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे सितंबर के आखिर में या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. इस फोन के लॉन्च से पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये फोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं. आइए जानते हैं.
Samsung Galaxy A04s के संभावित फीचर्स
- Samsung Galaxy A04s फोन में Exynos 850 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है.
- Samsung Galaxy A04s फोन की 6.5 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जिससे IPS डिस्प्ले मिल सकती है. इसमें 720 x 1600 पिक्सेल का HD+ resolution दिया जा सकता है.
- Samsung Galaxy A04s स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 13 MP का मेन रियर वाइड एंगल कैमरा, 2 MP का दूसरा मैक्रो, और 2 MP का तीसरा डेप्थ कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ मिल सकता है.
- Samsung Galaxy A04s फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है.
- Samsung Galaxy A04s फोन में 3 GB की रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती हैं.
- Samsung Galaxy A04s फोन Android 11 या Android 12 के साथ लॉन्च हो सकता है.
- Samsung Galaxy A04s में 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसमें 18 W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है.
- Samsung Galaxy A04s, 5G नेटवर्क के साथ लॉन्च हो सकता है.
- Samsung Galaxy A04s फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ और वाई फाई जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं.
Samsung Galaxy A04s की कीमत
सैमसंग (Samsung) ने Samsung Galaxy A04s की कीमत के लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी A04s के 5G वर्जन की कीमत 10,000 से 11,000 रुपये के बीच हो सकती है.
Windows 11: लैपटॉप रॉकेट की तरह करेगा काम, अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक