Samsung Galaxy A14 और Google Pixel ‘G10’ की जनाकरी लीक, मिलेंगे कई खास फीचर्स
Samsung के नए स्मार्टफोन Galaxy A14 को लेकर कई लीक रेंडर्स से उसके फीचर्स की जानकारी प्राप्त हुई है. इसके साथ ही गूगल के Google Pixel ‘G10’ के कई फीचर्स का भी खुलासा हो चुका है.
Samsung Galaxy A14 and Google Pixel ‘G10’ : सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन दुनिया भर में लॉन्च करने वाला है. इस अपकमिंग डिवाइस के अब तक कई रेंडर्स लीक हो चुके हैं, जिनसे इसमें होने वाले स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी प्राप्त होती है. इसके अलावा, गूगल का एक नया फोन G10 कोडनेम के साथ स्पॉट किया गया है. गूगल के इस फोन की डिजाइन Pixel 7 Pro की तरह ही दिखाई दे रही है. रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन Google Pixel 7 Ultra हो सकता है, जिसका कोडनेम G10 है. आइए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं.
सैमसंग के नए फोन में होगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग स्मार्टफोन के रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा (Triple Rear Camera) सेटअप मिल सकता है.अगर बात करें सिक्योरिटी को लेकर तो बता दें की डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. Gadgets360 की एक रिपोर्ट के अनुसार, टिप्सटर Steve Hemmerstoffer ने Giznext के साथ Samsung के नए स्मार्टफोन Galaxy A14 को लेकर रेंडर्स शेयर किए हैं. इन रेंडर्स की मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी A14 का डिजाइन काफी हद तक पुराने वर्जन जैसा ही है. इसी के साथ बता दें कि फोन में Infinity-U नॉच कटआउट (Cutout) है. अब बात हैं कुछ कनेक्टिविटी फीचर्स को लेकर, तो जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक (Headphone Jack) और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं.
HD+ स्क्रीन और दमदार बैटरी
टिप्सटर ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जाएगी और साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है.
Samsung Galaxy A14 की कीमत का अनुमान
पहले लीक हुई रिपोर्ट्स से जो जानकारी सामने आई थी उसके मुताबिक, Galaxy A14 की कीमत मिड-रेंज (Mid-Range) में हो सकती है. और साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. मगर बात करें कुछ ऑफिशियल जानकारी की तो कंपनी की तरफ से अभी तक स्मार्टफोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग या फिर प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.
Google Pixel ‘G10’ के Specifications
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल का अपकमिंग पिक्सल फोन G10 में 6.7 इंच की डिस्प्ले पैनल मिल सकती है. बता दें, हाल में लॉन्च हुए गूगल के Pixel 7 Pro की डिस्प्ले साइज भी इतनी ही है. रिपोर्ट के अनुसार, G10 कोडनेम वाले गूगल के इस फोन के डिस्प्ले का डायमेंशन 155mm ऊंचाई x 71mm चौड़ाई हो सकता है. वहीं, इसके डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 3120 x 1440 पिक्सल हो सकता है. यह FHD+ रेजलूशन सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसके डिस्प्ले में भी सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन मिल सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि गूगल के इस फोन में Qualcomm की अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Youtube Premium: यूट्यूब पर अच्छी क्वॉलिटी के वीडियो देखने के लिए अब करनी होगी जेब ढीली!
Apple iPhone 14: इस अपडेट के बाद आईफोन्स में मिलने लगेगा हाई स्पीड 5जी इंटरनेट