Apple iPhone 14 5G: भारती एयरटेल के साथ रिलायंस जिओ ने भारत में 5जी इंटरनेट सेवा को लॉन्च कर दिया है. जहां एयरटेल ने 8 शहरों, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और नागपुर में 5जी सेवाएं शुरू की है, वहीं जियो ने 4 शहरों, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में दशहरा से 5जी की ऑन-इनवाइट-सेवा शुरू की है. पहले चरण में एयरटेल 5जी की सुविधा इन शहरों में रहने वाले ज्यादातर मोबाइल यूजर्स को मिलेगी. वहीं, जियो की सेवा चुनिंदा लोगों को मिलेगी.


Android स्मार्टफोन पर मिलेगी 5G


ऐसे यूजर्स जोकि एयरटेल के सिम के साथ 5जी सेवा सपोर्ट करने वाले मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं. उनको आसानी से इस हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा. यानि अगर आप उन शहरों में रहते हैं, जहां एयरटेल ने 5जी सेवा शुरू की है, तो आप इस सेवा का इस्तेमाल कर पाएंगे.


iPhone 14 पर उपलब्ध नहीं है 5जी


Android स्मार्टफोन के विपरित लेटेस्ट आईफोन 14 पर भी अभी 5जी सेवा नहीं मिल रही है. दरअसल अभी तक Apple के द्वारा iPhones में 5जी सेवा को एक्टिव नहीं किया गया है. एयरटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि उसकी 5G सेवाएं iPhone 14 पर अभी काम नहीं करेंगी. इसका मुख्य कारण यह है कि Apple ने अभी तक भारत में 5G के लिए सेवाएं नहीं खोली हैं. कथित तौर पर एयरटेल उनके लिए एक खास नेटवर्क स्थापित कर रहा है.


नहीं बदलना पडेगा 4जी सिम


Apple को iPhones पर 5G सेवाओं के इस्तेमाल के लिए एक सॉफ़्टवेयर अपडेट करना होगा. खास बात ये है कि 5G मौजूदा 4G सिम के साथ काम करेगा जो आपके फोन में पहले से मौजूद है. 


इन iPhones पर काम नहीं करेगा 5G


सॉफ़्टवेयर अपडेट के बाद iPhone यूजर्स 5G का इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि आईफोन 12 से बाद के सभी आईफोन में से 5जी की सुविधा मिलेगी.  IPhone 11 या इससे पहले के iPhones में 5G बैंड नहीं होते हैं, इसलिए पुराने iPhones पर 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी.


ये भी पढ़ें-


5G smartphone: 5जी फोन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान


JIO True 5G: जियो लॉन्च करेगा True 5G, सबसे पहले इन चार शहरों में मिलेगी सर्विस


Nokia के Waterproof 5G फोन ने मार्केट में ली एंट्री, खास फीचर्स के साथ यहां जानें इसकी कीमत