Samsung Galaxy A23 5G Launch: दक्षिण कोरिया के स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग (Samsung) ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A23 5G  को लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy A23 5G को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. लिस्टिंग से इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस और लुक का भी खुलासा हो गया है. फोन में 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए Samsung Galaxy A23 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 


Samsung Galaxy A23 5G के स्पेसिफिकेशंस 



  • Samsung Galaxy A23 5G में 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

  • Samsung Galaxy A23 5G फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.

  • Samsung Galaxy A23 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 के साथ आता है.

  • Samsung Galaxy A23 5G फोन में  8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है. 

  • Samsung Galaxy A23 5G में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

  • कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy A23 5G फोन में ब्लूटूथ v5.1 और डुअल-बैंड वाईफाई दिया गया है.

  • Samsung Galaxy A23 5G फोन में जायरो सेंसर, एक्सेलेरोमीटर,जियोमैग्नेटिक सेंसर, ग्रिप सेंसर, वर्चुअल लाइटिंग सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर की सुविधा मिलती है.

  • Samsung Galaxy A23 5G फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.


Samsung Galaxy A23 5G की संभावित कीमत


सैमसंग (Samsung) द्वारा जारी फोटो के अनुसार Galaxy A23 5G को पिंक, ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. है. सैमसंग ने अब तक फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. हालांकि इस फोन को Samsung Galaxy A22 5G की कीमत के आस-पास रखे जाने का अनुमान है. Galaxy A22 5G फोन को पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था. इसके  6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था.


Instagram: फिर टिकटॉक की कॉपी करेगा इंस्टाग्राम, आ रहा ये नया फीचर


WhatsApp के इस नए फीचर से आपके अकाउंट की बढ़ जाएगी सिक्योरिटी, जानें डिटेल्स