Samsung Galaxy A26 5G: Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A26 5G लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन एक बड़े 6.7-इंच के FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. डिस्प्ले में Infinity-U नॉच है जो इसे एक मॉडर्न लुक देता है. इसके अलावा डिवाइस में 8GB रैम भी दी गई है. माना जा रहा है कि ये फोन OPPO F29 5G को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा.


Samsung Galaxy A26 5G Specifications


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है जो 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसके अलावा, यह One UI 7.0 पर आधारित Android 15 पर चलता है और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स तथा 6 OS वर्जन अपडेट्स मिलने की गारंटी है. ये फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये डिवाइस पानी और धूल से सुरक्षित है जो इस सीरीज़ में पहली बार देखने को मिला है.


कैमरा सेटअप


अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


डिज़ाइन और कनेक्टिविटी के मामले में, Samsung Galaxy A26 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में USB Type-C पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स, 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.3, और NFC सपोर्ट मिलता है. इसका वजन 200 ग्राम है और मोटाई 7.7mm है.


कितनी है कीमत


फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने Samsung Galaxy A26 5G के 8+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8+256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये रखी है. इसे कंपनी ने Awesome Black, Awesome Mint, Awesome White और Awesome Peach जैसे चार रंगों में बाजार में उतारा है.


OPPO को मिलेगी टक्कर


OPPO ने भारत में हाल ही में अपना नया F29 5G सीरीज लॉन्च किया है. ये फोन AI LinkBoost टेक्नोलॉजी और Hunter Antenna आर्किटेक्चर से लैस हैं जिससे नेटवर्क सिग्नल की मजबूती बढ़ने का दावा किया जा रहा है. ये फोन 360-डिग्री आर्मर बॉडी के साथ आते हैं और MIL-STD-810H-2022 मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुके हैं. इसके अलावा ये स्मार्टफोन अंडरवॉटर फोटोग्राफी को भी सपोर्ट करते हैं और IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षित हैं.


OPPO F29 5G में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. कीमत की बात करें तो OPPO F29 5G के 8+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8+256GB वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपये रखी है. इसे Glacier Blue और Solid Purple कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.


यह भी पढ़ें:


सस्ती होगी Online Shopping? इस कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, 1 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स की कीमत हो सकती है कम