Samsung New Budget Smartphone: सैमसंग(Samsung) बहुत जल्द भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. अगर आप भी सैमसंग के नए बजट फोन के इंतजार में हैं, तो हमेशा की तरह कुछ अलग करने वाला सैमसंग आपको निराश नहीं करेगा. सबसे पहले बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत आपकी जेब पर बहुत ज्यादा भारी नहीं पड़ेगी. हाल ही में मॉडल नंबर SM-A045F/DS वाला एक सैमसंग (Samsung) स्मार्टफोन एफसीसी (FCC) डेटाबेस पर देखा गया था. इसी को अब एनबीटीसी (NBTC) और बीआइएस ( BIS) सर्टिफिकेशन वाली वेबसाइटों पर सैमसंग गैलेक्सी A04(Samsung Galaxy A04) के तौर पर लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफोन में गजब के फीचर्स और टॉप क्वालिटी कैमरा मिलने वाला है. अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए किसी नए बजट फोन के लॉन्च के इंतजार में बैठे हैं, तो यहां जानिए सैमसंग गैलेक्सी A04 ( Samsung Galaxy A04) के फीचर्स के बारे में.
Samsung Galaxy A04 के फीचर्स
एफसीसी (FCC) लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 4900mAh की क्षमता वाली बैटरी है. इतना ही नहीं इसमें 15W फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है. इस स्मार्टफोन को वाईफाई एलायंस डेटाबेस पर भी देखा गया था, जो डुअल-बैंड वाई-फाई 一 2.4GHz और 5GHz है. लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 (Android 12) के साथ प्री-लोडेड आएगा. इसमें OneUI 4.1 स्किन हो सकती है.
हालांकि, इससे पहले भी सैमसंग गैलेक्सी A04 (Samsung Galaxy A04) की रेंज मार्केट में उतार चुका है, जो नए और अच्छे फीचर के साथ ग्राहकों के बजट में है. एक बात जो यूजर को थोड़ा परेशान कर सकती है, वो ये है कि सैमसंग गैलेक्सी A04(Samsung Galaxy A04) में 5G कनेक्टिविटी नहीं है. हालांकि ये अभी पूरी तरह कन्फर्म नहीं है. इसके अलावा स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 चिपसेट हैं, जिसे 3GB रैम के साथ जोड़ा गया है. इस स्मार्टफोन के और भी वेरिएंट्स लॉन्च किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Smart TV: सिर्फ 30,000 रुपये में मिल रहे ये 43 इंच के स्मार्ट टीवी, दमदार फीचर्स से हैं लैस
Whatsapp: मैसेजिंग ऐप पर जिस भाषा में चाहें कर सकेंगे चैट, बस करना होगा ये काम