Samsung Galaxy F13 Launch: सैमसंग (Samsung) ने ऐलान किया है कि वह अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F13 22 जून 2022 की दोपहर 12 बजे लॉन्च कर रही है. Samsung Galaxy F13 को ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा रहा है. फोन में 6000mAh बैटरी दी जा रही है. संभावना है कि Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन को फुल एचडी प्लस डिस्प्ले सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक, फोन को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया है. ऐसे में यह साफ है कि फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी.
Samsung Galaxy F13 में क्या होगा खास ?
Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन ऑटो डेटा स्विचिंग मोड के साथ पेश किया जा रहा है. फोन में ऑटोमेटिकली एक सिम से दूसरे सिम के डेटा में स्विच कर पाएगा. आसान भाषा में समझिए. इसे डाटा स्विचिंग मोड की सहायता से अगर वाई-फाई या फिर प्राइमरी सिम का कनेक्शन कमजोर है, तो फोन वाई-फाई से ऑटोमेटिकली मोबाइल डेटा में स्विच हो जाता है. या फिर प्राइमरी डेटा सिम से दूसरे सेकेंड्री सिम के डेटा में शिफ्ट हो जाता है.
Samsung Galaxy F13 के संभावित फीचर्स
- Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिल सकती है.
- प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Samsung Galaxy F13 में Exynos 850 का सपोर्ट दिया जा सकता है.
- Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिल सकता है.
- Samsung Galaxy F13 फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल लेंस मिल सकता है.
- Samsung Galaxy F1फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा.
- Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ पेश होगा और फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
- Samsung Galaxy F13 फोन में 8 जीबी का अधिकतम रैम सपोर्ट मिलेगा.
कितनी होगी Galaxy F13 की कीमत?
Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि कंपनी Galaxy F13 स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से कम कीमत में पेश कर सकती है.
Cyber Security : इन तरीकों को अपनाकर आप कर सकते हैं अपना डाटा सुरक्षित
Tata Nexon CNG : टाटा नेक्सन सीएनजी की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरे हुई लीक, यहां जानें डिटेल्स