Samsung Galaxy Flip 5: लॉन्च से पहले जानिए सैमसंग के अपकमिंग फ्लिप फोन की हर डिटेल, मोटोरोला से होगा बेहतर?
Galaxy Z Flip 5: सैमसंग 26 जुलाई को गैलेक्सी फ्लिप 5 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इस फोन में फ्लिप 4 के मुकाबले बड़ी कवर डिस्प्ले देखने को मिलेगी.
Samsung Galaxy Flip 5 Price: सैमसंग फोल्डेबल फोन मार्केट में टॉप पर है और कंपनी लम्बे समय से फोल्डेबल फोन बेच रही है. इस साल फोल्डेबल फोन की रेस में कई दूसरी कंपनियां भी शामिल हुई हैं. फोल्डेबल फोन का मार्केट शेयर भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इस बीच कोरियन कंपनी सैमसंग 26 जुलाई को सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में हमे जो भी जानकारी है उसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.
डिजाइन
रॉस यंग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 5 के फोल्ड गैप को कम करने के लिए एक री-इंजीनियर्ड हिंज का इस्तेमाल कर रही है. कहा जा रहा है कि कंपनी ने गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 में नया हिंज सिस्टम ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप की तरह रखा है जिससे फोल्ड गैप एकदम कम हो जाता है. स्मार्टफोन के लीक रेंडर से पता चलता है कि फोन 4 रंगो में लॉन्च होगा जिसमें लैवेंडर, मिंट, क्रीम और ग्रेफाइट शामिल है.
डिस्प्ले
Samsung Galaxy Flip 5 में 3.4 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है जो फ्लिप 4 के ऊपर बड़ा अपडेट होगा. इसमें कंपनी ने 1.9 इंच की डिस्प्ले दी थी. कंपनी स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले देकर मोटोरोला के साथ कंपीट करना चाहती है. मोटोरोला ने हाल ही में Razr 40 सीरीज लॉन्च की है जिसमें 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है. सैमसंग के अपकमिंग फ्लिप फोन में 6.7 इंच डायनामिक AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है.
प्रोसेसर की बात करें तो नए फोन में कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 SoC का सपोर्ट दे सकती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 12+10MP के 2 कैमरा होंगे. रिपोर्ट्स की माने तो फोन में 3700 एमएएच की बैटरी मिलेगी और फोन वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगा. सैमसंग फ्लिप 5 की कीमत भारत में 90,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
आज लॉन्च होंगे ये 3 फोन
आज ओप्पो तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. तीनों स्मार्टफोन की कीमत 30,000, 45,000 और 55,000 रुपये हो सकती है. आप Oppo Reno 10, 10 Pro और 10 Pro Plus को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे.
यह भी पढें: WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया नया फीचर, अब बदला हुआ नजर आएगा ऐप