सैमसंग का सबसे किफायती मॉडल है Galaxy M01 Core, 29 जुलाई से शुरू होगी बिक्री
सैमसंग ने गैलेक्सी एम 01 कोर को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन दो मॉडल्स में उपलब्ध है. ये काफी किफायती स्मार्टफोन है. एक मॉडल की कीमत 5,499 रुपए जबकि दूसरे मॉडल की 6,499 रुपए है.
सैमसंग गैलेक्सी एम 01 कोर भारत में लॉन्च हो चुका है. यह कंपनी का सबसे किफायती स्मार्टफोन है. यह गैलेक्सी ए01 का रिब्रांडेड वर्जन है, जोकि पिछले हफ्ते इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ. सैमसंग गैलेक्सी एम01 गूगल के एंड्रॉयड गो पर आधारित है और सिंगल रियर कैमरे के साथ आता है. यह तीन रंगों के विकल्प में आ रहा है. इसके स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एम 01 कोर की कीमत सैमसंग गैलेक्सी एम 01 कोर की कीमत भारत में 5,499 रुपए है. इस कीमत में 1जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा. जबकि 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,499 रुपए है. दोनों मॉडल ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं. इन स्मार्टफोन्स को कंपनी की आधिकारिक ई-स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री 29 जुलाई से शुरू होगी.
सैमसंग गैलेक्सी एम 01 कोर के फीचर्स यह डुअल सिम(नैनो) मोबाइल है, जो एंड्रॉयड गो के साथ वन यूआई पर चलता है. यह डार्क मोड पर भी चल सकता है और इसमें इंटेलीजेट इनपुट और इंटेलीजेंट फोटोज का भी फीचर दिया गया है. फोन में 5.3 इंच एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले और क्वैड-कोर मिडिया टेक 6739 एसओसी दिया गया है. इसमें 2जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है. फोटो और वीडियो के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम 01 कोर में सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
11 घंटे का बैटरी बैकअप
सैमसंग गैलेक्सी एम 01 कोर में 32 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसमें वाइफाई 802. 11ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम हैडफोन जैक भी दिया गया है. इसकी 3000एमएएच की बैटरी है, जो कि सिंगल चार्ज पर 11 घंटे का बैकअप देती है.
लॉन्च से पहले लीक हुआ iPhone 12 का लुक और डिजाइन, 5जी को करेगा सपोर्ट