Samsung Galaxy S20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, इस बेहद खास फीचर को करेगा सपोर्ट
सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 20 की कीमत और फीचर्स लीक हो गई है. जिसके अनुसार, इसकी कीमत भारतीय रुपए में 70000-74000 के बीच होगी.
सैमसंग जल्द ही अपने मचअवेडेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 20 लॉन्च करने वाला है. जानकारी के मुताबिक सैमसंग एस 20 स्मार्टफोन के तीन मॉडल गैलेक्सी एस 20, एस 20 प्लस और एस 20 अल्ट्रा लॉन्च करने वाला है. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि सैमसंग के तीनों स्मार्टफोन अपने पिछले फोन एस10 से कहीं ज्यादा बेहतर होंगे.
लॉन्च से पहले ही गैलेक्सी एस 20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. टेक वेबसाइट बीजीआर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के इन तीनों मॉडल की कीमत बेहद ज्यादा होने वाली है. अमेरिका में इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो गैलेक्सी एस 20 की कीमत 999 अमेरिकी डॉलर, एस 20 प्लस की कीमत 1199 अमेरिकी डॉलर और एस 20 अल्ट्रा की कीमत 1399 अमेरिकी डॉलर होगी.
According to my source within T-Mobile:
T-Mobile US pricing for Galaxy S20 devices: S20 - $999 S20+ - $1,199 S20 Ultra - $1,399 Thoughts? — Jon Prosser (@jon_prosser) February 3, 2020
Galaxy S20 5G को भी सपोर्ट करेगा
सैमसंग की आने वाली लेटेस्ट फोन 5 जी को सपोर्ट करेगा. पिछले साल ही सैमसंग गैलेक्सी एस10 केवल 5 जी को सपोर्ट करता है लेकिन अब लॉन्च होने वाली एस 20, 5 जी के साथ-साथ 4 जी को भी सपोर्ट करेगा.
According to my source within T-Mobile:
T-Mobile US pricing for Galaxy S20 devices: S20 - $999 S20+ - $1,199 S20 Ultra - $1,399 Thoughts? — Jon Prosser (@jon_prosser) February 3, 2020
बेहतर होगा डिस्प्ले लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस 20 में 6.2 इंज का बेहतरीन डिस्प्ले होगा. साथ ही अच्चे परफार्मेंस के लिए आधुनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह फोन 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फोन को तीन कैमरों से लैस किया गया है. यह 64 मेगापिक्सल लेंस के साथ बेहतर फोटो लेगा. जबकि सेल्फी का कैमरा 10 मेगापिक्सल को होगा.
ये भी पढ़ें: