लॉन्च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy S25 Series की कीमत, जानें नए स्मार्टफोन में क्या होगा खास
Samsung इसी महीने अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी पहले ही सामने आई गई थी. अब अपकमिंग सीरीज की कीमत भी लीक हो गई है.
Samsung Galaxy S25 Series Price Leaked: सैमसंग इसी महीने अपनी Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. 22 जनवरी को होने वाली लॉन्चिंग से पहले इस सीरीज की अनुमानित कीमत लीक हो गई है. इसे देखकर कहा जा सकता है कि ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. पहले से ही ऐसे कयास थे कि नई सीरीज के डिवाइस मौजूदा सीरीज से महंगे होंगे. अब ताजा लीक्स इसकी पुष्टि कर रही हैं. आइये जानते हैं कि Galaxy S25 सीरीज की कीमत क्या रह सकती है और इस सीरीज में क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.
सबसे पहले फीचर्स पर नजर
अपकमिंग सीरीज में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+ और सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. गैलेक्सी S25 और S25+ में 6.2 इंच का FHD+ Infinity-O डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल स्नेपड्रैगन 8 Elite chipset दिया जा सकता है. दोनों फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर रन करेंगे. कैमरा की बात करें तो इनमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी अल्ट्रा में 6.9 इंच का Quad HD+ Infinity-O-Edge डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसे भी क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 Elite chipset से लैस किया जाएगा. कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी अल्ट्रा में 200MP प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड लैंस दिया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसके फ्रंट में 12MP कैमरा मिलेगा.
स्टैंडर्ड होगी 12GB RAM
गैलेक्सी S25 सीरीज में 12GB RAM स्टैंडर्ड होगी. इस सीरीज के किसी भी मॉडल में मौजूदा S24 सीरीज की तरह 8GB RAM नहीं मिलेगी. S25 अल्ट्रा में 16GB RAM मिलने की उम्मीद है. अल्ट्रा मॉडल में 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है.
क्या रहने वाली है संभावित कीमत?
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी S25 के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 81,000 रुपये हो सकती है. इसी तरह सैमसंग गैलेक्सी S25+ की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये होने की उम्मीद है. फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी अल्ट्रा के बेस वेरिएंट के लिए ग्राहकों को लगभग 1.18 लाख रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. बता दें कि ये सभी अनुमान लीक्स के आधार पर लगाए गए हैं. कंपनी ने अभी इस सीरीज की ऑफिशियल कीमत की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें-
सिर्फ कॉलिंग वाले ग्राहकों के लिए BSNL लेकर आई धांसू प्लान, वैलिडिटी भी मिलेगी लंबी