Samsung Galaxy S25 Launch Highlights: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज हुई लॉन्च, कीमत से फीचर्स तक यहां जानें
Samsung Galaxy S25 Series Highlights in Hindi: सैमसंग ने अपनी Galaxy S25 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसमें कंपनी गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+ और सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा मॉडल को लॉन्च किया है.
LIVE

Background
कीमत और उपलब्धता
सैमसंग ने Galaxy S25 के 12GB+128GB वेरिएंट की कीमत अमेरिका में $799 (लगभग 69,000 रुपये) रखी है. Galaxy S25+ के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत $999 (लगभग 86,400 रुपये) रखी गई है. Galaxy S25 Ultra की कीमतों की बात करें तो इसके 12GB+256GB मॉडल की कीमत $1299 (लगभग 1,12,300 रुपये) और टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1,43,400 रुपये रखी गई है. इन्हें आज से प्री ऑर्डर किया जा सकता है और 7 फरवरी से ये बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
Galaxy S25 सीरीज में आया Log Video
Galaxy S25 सीरीज में Log Video दिया गया है. इसका मतलब है कि अब यूजर एडिटिंग के दौरान फ्लेक्सिबिलिटी के लिए वाइडर डायनामिक रेंज वाला वीडियो कैप्चर कर कर सकेंगे. इसके साथ ही वीडियो कैप्चरिंग में HDR को बेहतर किया गया है. कंपनी ने इस सीरीज में ऑडियो इरेजर दिया है. इसकी मदद से वीडियो से हवा की आवाज जैसे अनचाहे नॉइस को हटाया जा सकेगा.
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में मिला नया 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 200MP का मेन लेंस मिला है. इसमें एक नया 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 10MP टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है. इस फ्लैगशिप सीरीज में एक वर्चुअल अपर्चर फीचर मिला है. इसकी मदद से अपर्चर में बदलाव कर फोटो के फोकस को बदला जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने कई फिल्टर भी दिए हैं. इस सीरीज के फोन में यूजर्स को खुद के फिल्टर बनाने की भी सुविधा मिलेगी.
गैलेक्सी S25 सीरीज में मिलेगा बेहतर गेमिंग अनुभव
S25 में थर्मल इंटरपेस मैटेरियल दिया गया है, जो लंबे गेमिंग सेशन में फोन को ठंडा रखेगा. कंपनी का कहना है कि S25 18 प्रतिशत बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस देगा.
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में मिलेगा कॉर्निंग गोरिला आर्मर 2
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिला आर्मर 2 मिलेगा. यह ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाएगी. साथ ही Galaxy S25 सीरीज पर डिस्प्ले को साफ बनाने के लिए इसमें AI पावर्ड प्रोस्केलर फीचर दिया गया है. यह नॉइस को कम करता है और वीडियो प्लेबैक को बेहतर बनाता है. पूरी सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले डिस्प्ले मिलेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

