Samsung Galaxy S25 Series में मिलेंगे नए AI फीचर्स, डीप जेमिनी इंटीग्रेशन आसान करेगा ये काम, देखें डिटेल
Samsung Galaxy S25 Series आज लॉन्च हो जाएगी. कंपनी का कहना है कि इस सीरीज में अब तक के सबसे शानदार AI फीचर्स दिए जाएंगे. साथ ही सैमसंग ने अपनी कई ऐप्स में जेमिनी को इंटीग्रेट किया है.

Samsung Galaxy S25 Series: सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. कंपनी आज गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च कर देगी. कंपनी का कहना है कि इस सीरीज में ऐसे AI फीचर्स दिए जाएंगे, जो आज तक किसी भी फोन में नहीं मिले हैं. साथ ही आगामी फोन में गूगल जेमिनी को इंटीग्रेट किया गया है, जिससे कई टास्क आसान हो जाएंगे. इनमें से कुछ फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है. आइये जानते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी में कौन-कौन से AI फीचर्स दिए जा सकते हैं.
गैलेक्सी S25 सीरीज में मिलेंगे ये AI फीचर्स
गैलेक्सी S25 सीरीज में 'नाउ ब्रीफ' फीचर हो सकता है. यह समय के हिसाब से यूजर को जरूरी जानकारी दिखाएगी. इस फीचर में एक 'गुड मॉर्निंग स्क्रीन' होगी, जो मौसम की जानकारी देगी. इसी तरह 'फॉर योर रूट' स्क्रीन पर मैप्स और म्यूजिक ओपन करने की सहूलियत मिलेगी. रात के समय फोन पर 'समरी ऑफ द नाइट' स्क्रीन आ जाएगी, जो दिन के यादगार पलों और फिजिकल एक्टिविटी गोल को दिखाएगी. सीरीज में स्केच टू इमेज फीचर भी मिलेगा, जो किसी भी स्केच को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से शानदार इमेज बना देगा.
वॉइस प्रॉम्प्ट से लॉन्च होगा जेमिनी AI असिस्टेंट
गैलेक्सी S25 सीरीज के स्मार्टफोन में 'हे जेमिनी' बोलकर गूगल के जेमिनी AI असिस्टेंट को एक्टिवेट किया जा सकता है. सैमसंग ने अपनी कैलेंडर, नोट्स और रिमाइंडर आदि ऐप्स में भी जेमिनी को इंटीग्रेट किया है. इससे यूजर्स किसी इमेज से जानकारी कैप्चर कर कैलेंडर में इवेंट क्रिएट कर सकेंगे. इसी तरह वो नोट्स को भी समराइज करने में सक्षम होंगे.
सीरीज में स्टैंडर्ड होगी 12G RAM
AI फीचर्स जोड़ने के लिए सैमसंग ने इस सीरीज में बड़ी RAM देने का फैसला किया है. सीरीज के हर फोन में कम से कम 12GB RAM मिलेगी और S25 अल्ट्रा में 16GB RAM भी दी जा सकती है. स्टोरेज की बात करें तो इस सीरीज में 256 GB मिनिमम स्टोरेज होगी. गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस के 512 GB वेरिएंट भी लॉन्च हो सकते हैं, जबकि अल्ट्रा मॉडल में 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन होगा.
ये भी पढ़ें-
Galaxy S25 सीरीज के बाद एक और धमाका करेगी Samsung, Tri-Fold Phone समेत इस साल लाएगी 4 फोल्डेबल फोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

