Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म, प्री-बुकिंग भी हुई शुरू, जानें डिटेल
सैमसंग ने लंबे इंतजार के बाद गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2025 की डेट कन्फर्म कर दी है. यह इवेंट 22 जनवरी को होगा और इसमें कंपनी अपनी नई गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च करेगी.
टेक कंपनी सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च करेगी. सैमसंग ने बताया है कि इवेंट में नए गैलेक्सी AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो लोगों का दुनिया के साथ इंटरेक्ट करने का तरीका बदल देंगे. यह इवेंट 22 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा. इसे सैमसंग की वेबसाइट और कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा.
प्री-बुकिंग शुरू
अनपैक्ड इवेंट की तारीख घोषित करने के साथ ही सैमंसग ने भारत में गैलेक्सी S25 सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा कि ग्राहक नए गैलेक्सी फोन्स के लिए 1,999 रुपये देकर प्री-रिजर्वेशन करवा सकते हैं. इस पर उन्हें 5,000 रुपये तक का फायदा होगा. 22 जनवरी तक प्री-बुकिंग की जा सकती है. ऐसे कयास हैं कि 24 जनवरी से कंपनी गैलेक्सी S25 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर देगी और 4 फरवरी से नए डिवाइसेस की बिक्री शुरू हो जाएगी.
अनपैक्ड इवेंट से क्या उम्मीदें?
कंपनी इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+ और सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा लॉन्च करेगी. इस सीरीज के स्लिम वेरिएंट S25 स्लिम को इसी साल आगे चलकर लॉन्च किया जा सकता है. इन स्मार्टफोन्स के अलावा सैमसंग इवेंट में One UI 7 और मोबाइल AI से जुड़े कुछ फीचर्स की झलक दिखा सकती है.
गैलेक्सी S25 सीरीज के अनुमानित फीचर्स और कीमत
गैलेक्सी S25 सीरीज में 12GB RAM स्टैंडर्ड होगी. इस सीरीज के किसी भी मॉडल में मौजूदा S24 सीरीज की तरह 8GB RAM नहीं मिलेगी. S25 अल्ट्रा में 16GB RAM मिलने की उम्मीद है. AI फीचर्स को इंटीग्रेट करने के लिए कंपनी ने RAM बढ़ाई है. इसके अलावा इसके प्रोसेसर, कैमरा और अन्य स्पेसिफिकेशन में भी बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे.
कीमत की बात करें तो S24 सीरीज की तुलना में नई लाइनअप के फोन 5,000-7,000 रुपये महंगे हो सकते हैं. गैलेक्सी S25 की कीमत लगभग 84,999 रुपये, गैलेक्सी S25+ की कीमत 1,04,999 रुपये और S25 अल्ट्रा की कीमत 1,34,999 के आसपास होने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़ें-