Galaxy Z Fold 4 And Z Flip 4 Launch Date: सैमसंग के दो फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 (Galaxy Z Fold 4) और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 (Galaxy Z Flip 4) को लेकर पहले से ही कई सारी अफवाहें उड़ चुकी हैं, लेकिन इस बार इनके लॉन्च की डेट फाइनल हो गई है ऐसी खबर मिल रही है. कहा जा रहा है कि सैमसंग अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 को गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज (Galaxy Watch 5 Series) के साथ 10 अगस्त को पेश करेगा. एक टिप्टर के अनुसार डिवाइस अपनी शुरुआत के तुरंत बाद प्री-ऑर्डर के लिए और वे 26 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
जब प्रोडक्ट की लॉन्च की तारीख (Launch Date) लीक करने की बात आती है तो प्रॉसेर का काफी अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होता है. माना जा रहा है कि नेक्स्ट जनरेशन के डिवाइस फोल्ड 4 और फ्लिप 4 में अपग्रेडेड इंटर्नल के साथ एक फ्रेश डिजाइन भी होगा.
स्मार्टफोन में 120Hz फोल्डेबल स्क्रीन होगी:
फोल्ड 4 में 7.6-इंच का QHD+ AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.2-इंच का HD+ AMOLED कवर डिस्प्ले होगा, दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. यह फैंटम ब्लैक, ग्रीन और बेज कलर में आएगा. Flip 4 में 120Hz, 6.7-इंच की फुल-HD+ AMOLED मेन स्क्रीन और 2.1-इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले होगी. इसे ग्रेफाइट, पर्पल, पिंक गोल्ड और ब्लू शेड्स में पेश किया जाएगा.
फोल्ड 4 अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा को स्पोर्ट करेगा:
फोल्ड 4 में 50MP का मेन शूटर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3x जूम के साथ 12MP का टेलीफोटो लेंस होगा. सेल्फी के लिए 4MP का अंडर-डिस्प्ले शूटर और 10MP का बाहरी कैमरा भी मिलेगा. Flip 4 में बाहर की तरफ 12MP का डुअल कैमरा मॉड्यूल और मेन स्क्रीन के पंच-होल में 10MP का सेल्फी कैमरा होगा.
पावरफुल प्रोसेसर भी मिलेगा:
फोल्ड 4 और फ्लिप 4 के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से ऑपरेट होने की संभावना है. पिछले लीक के अनुसार, 16GB तक रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिल सकता है. बाद वाला 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है. हैंडसेट एंड्रॉइड 12-बेस्ड बूट वन यूआई 4 बूट करेंगे.
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4, फ्लिप 4 की कीमत:
फोल्ड 4 को इसके टॉप-टियर कॉन्फ़िगरेशन के लिए लगभग 1,55,400 में बेचा जा सकता है. वहीं फ्लिप 4 को लगभग 77,700-85,500 रुपये के बीच रखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि डिवाइस की प्री-बुकिंग 10 अगस्त से शुरू होगी और 26 अगस्त से इनकी बुकिंग शुरू हो जाएगी.
Realme Upcoming Phone: इस महीने महफिल लूटने आ रहा है Realme 9i 5G, ये हो सकती है कीमत
Infinix INBook X1 Slim: जल्द लॉन्च होगा पतला, लाइट वेट और फिचर्स की भरमार वाला लैपटॉप