Samsung Galaxy Z Flip 4: मार्केट में धूम मचाएगा सैमसंग का ये बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्ट फ़ोन, फीचर्स भी हैं शानदार
सैमसंग कंपनी ने फ़ोन मार्केट में अपना नया Galaxy Z Flip 4 मोबाइल लॉन्च कर दिया है.
Samsung Galaxy Z Series: मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए-नए प्रयोगों के जरिये अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ खास लेकर आती है, इस बार कंपनी अपने कॉम्पैक्ट फोल्डेबल मोबाइल को लेकर चर्चा में बनी हुई है. Samsung ने अपना नया Galaxy Z Flip 4 मोबाइल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दावा किया है कि इस मोबाइल को पहले से काफी बेहतर फीचर्स के साथ एक कॉम्पैक्ट फोल्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन डिजाइन में लॉन्च किया गया है. Galaxy Z Flip 4 एक ऐसा स्टाइलिश स्मार्टफोन है जो सभी क्लास के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. आइए देखते हैं इस मोबाइल में और क्या है खास.
लुक
नए Galaxy Z Flip 4 पिछले फ़ोन की तुलना में लुक के मामले में ज्यादा अलग नहीं है, लेकिन पिछले फ़ोन से नए Galaxy Z Flip 4 को काफी ज्यादा शार्प और पॉलिश्ड फ्रेम में पेश किया गया है. इससे पहले वाला मोबाइल मैट फिनिश के साथ मिलता था, हालांकि नए डिवाइस का बैक पैनल मैट फिनिश में ही दिया गया है, लेकिन उस पर मेटल आउटलाइन इसके डिजाइन को और प्रीमियम फील देने का काम करती है. इसके रियर पैनल कोई बदलाव नहीं किया गया. बस यहां पर दिए गए कैमरे बंप को फोन की बॉडी से थोड़ा ऊपर उठाया गया है, जिससे फ़ोन को किसी सतह पर रखने पर रखने पर थोड़ा असहज सा महसूस होगा.
डिस्प्ले
Samsung Galaxy Z Flip 4 में आपको दो डिसप्ले मिलेंगे. इसे ओपन करने पर आपको 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन, जिसमें कंपनी ने 1,080 x 2,640 पिक्सेल रेजॉल्यूशन वाले Dynamic AMOLED 2X का यूज किया है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है. इस मोबाइल का HDR10+ सपोर्ट इसके व्यूइंग एक्सपीरियंस को काफी शानदार बनता है. स्क्रीन बड़ा करने पर इसमें 900 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट डिस्प्ले काफी सुविधाजनक बनता है, जिससे दिन में स्क्रीन को आसानी से देखा जा सकता है.
इसके साथ इस मोबाइल में दी गई बैक कैमरे के साथ Super AMOLED पैनल वाली 1.9 इंच की डिस्प्ले इस मोबाइल फ़ोन को काफी खास बनाने का काम करती है. जैसे इस स्क्रीन पर आपको बैटरी लेवल, टाइम, डेट मैसेज और मेल के नोटिफिकेशन भी मिलते रहते हैं. इससे आपको बार-बार फ़ोन को अनफोल्ड करने की जरूरत नहीं पड़ती, साथ ही इस डिस्प्ले का यूज कॉल रिसीव और कॉल डिस्कनेक्ट करने के लिए भी कर सकते हैं. दोनों स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का प्रोटेक्शन दिया गया है. इससे तेज धूप में भी डिस्प्ले को लेकर कोई समस्या नहीं होगी. वहीं इस मोबाइल के टच को पहले से काफी बेहतर किया गया है.
कैमरा परफॉरमेंस
कैमरे की बात करें तो इस मोबाइल में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप, जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल वहीं दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल कैमरे के साथ और फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. दिए गए कैमरे से कम रोशनी में भी शानदार फोटो-वीडियो कैप्चर करने का अनुभव देते हैं. मोबाइल से आप 4K वीडियो 60fps मोड पर वीडियो शूट करने के साथ-साथ 10 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से अच्छी सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं.
बैटरी लाइफ
परफॉरमेंस के मामले में भी ये मोबाइल फ़ोन आपको निराश नहीं करेगा. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यह फोन 8 GB+ 128 GB और 8 GB+ 256 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. फोन में फ्लेक्स मोड की मदद से आप स्क्रीन के दोनों हिस्सों पर मल्टीटास्किंग कर सकते हैं.
वहीं मोबाइल को काफी देर यूज करने पर भी फोन गर्म नहीं होता. Samsung Galaxy Z Flip 4 में 3700mAh की बैटरी के साथ 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस फोन को वॉटरप्रूफ बनाने के लिए IPX8 की रेटिंग दी गई है. साथ ही ये मोबाइल 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है. आप इसे फ्लेक्स मोड में भी बिल्कुल लैपटॉप यूज कर सकते हैं और तो और ऑनलाइन क्लास भी ले सकते हैं.
कीमत
Galaxy Z Flip 4 कई मायनों में बेहतरीन पेशकश है. इसमें आपको स्टाइल के साथ अच्छी परफॉरमेंस भी मिलती है. अगर आप कुछ अलग और नया यूज़ करने के मूड में हैं तो Samsung के Galaxy Z Flip4 स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. वहीं इसके 8 GB+ 128 GB मोबाइल की कीमत 89,999 रुपये और इसके 8 GB+ 256 GB की कीमत 94,999 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें -
Upcoming Bike: किफायती दामों के साथ नई Kawasaki W175 का ये लुक बाजार में मचाएगा धमा
Upcoming Car: हुंडई ग्रांड i10 Nios फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, नई कार में मिलेंगे ये गजब के बदलाव