Samsung Display Change Scheme: सैमसंग (Samsung) ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. यदि आप भी सैमसंग के मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं या अधिकतर सैमसंग के मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है. सैमसंग एक स्कीम के तहत अपने कुछ स्मार्टफोन की डिस्प्ले को फ्री में रिप्लेस कर रही है. दरअसल, सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन में डिस्प्ले के जुड़ी समस्या देखने को मिली थी. कई उपयोगकर्ताओं ने सैमसंग गैलेक्सी S20 (Samsung Galaxy S20) में फोन की डिस्प्ले पर एक वर्टिकल ग्रीन लाइन आने की शिकायत भी की थी, इसके बाद कंपनी ने अपने फॉल्ट को माना और Samsung Galaxy S20 यूजर्स को फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट की पेशकश की.
Free में Change होगी Display
Galaxy S20 सीरीज की डिस्प्ले फ्री में चेंज होगी. एक वियतनामी प्रकाशन के मुताबिक, सैमसंग ने Galaxy S20 सीरीज के लिए वियतनाम में फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट स्कीम को शुरू किया है. इस प्रोग्राम में Samsung Galaxy S20, Galaxy S20 Ultra और Galaxy S20 Plus स्मार्टफोन की डिस्प्ले को फ्री में बदला जा रहा है. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि इस प्रोग्राम के तहत केवल एक बार ही मोबाइल स्क्रीन को बदला जाएगा. इसके अलावा, यदि फोन फिजिकल डैमेज हुआ है या उसकी वॉरंटी खतम हो चुकी है तो आप इस स्कीम का उपयोग नहीं कर पाएंगे. समय सीमा की बात करें तो यह प्रोग्राम इस साल के अंत तक (31 दिसंबर तक) चलने वाला है. इस स्कीम में आप केवल 2022 में ही स्क्रीन को रिप्लेस करवा सकेंगे.
Samsung Galaxy S20 Series
सैमसंग (Samsung) की तरफ से आने वाली S सीरीज कंपनी की सबसे प्रीमियम सीरीज है. इस प्रीमियम सीरीज के तहत 2020 में सैमसंग ने भारत सहित ग्लोबल मार्केट में Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च किया था. Samsung Galaxy S20 सीरीज में Samsung Galaxy S20, Samsung Galaxy S20+ और Samsung Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा गया था, तब से ही इन स्मार्टफोन में डिस्प्ले संबंधी समस्या सामने आ रही थी.
Samsung Galaxy A23 हुआ 1000 रुपये सस्ता, इसमें है 50MP का कैमरा और धांसू फीचर्स