दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग फोल्डेबल मोबाइल सेगमेंट में धमाके के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस साल अपना पहला ट्राय-फोल्ड (tri-fold) फोन लॉन्च कर सकती है. साल की दूसरी छमाही में इस सेगमेंट में एंट्री कर सकती है. बता दें कि चीनी कंपनी Huawei ने सबसे पहले ट्राय-फोल्ड फोन लॉन्च किया था और अब सैमसंग उसे चुनौती देने जा रही है. फिलहाल इस सेगमेंट में Huawei का मुकाबला करने वाला कोई नहीं है.


Huawei के फोन से अलग होगा मैकेनिज्म


अभी तक सैमसंग की आगामी पेशकश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह लगभग साफ हो चुका है कि इसमें Huawei Mate XT से अलग अनफोल्डिंग मैकेनिज्म होगा. यह फोन कुछ समय पहले ही चीन में लॉन्च हुआ है. Mate XT में तीन स्क्रीन हैं, जो बाहर की तरफ फोल्ड होती है. इस बंद करने पर एक डिस्प्ले सामने रहती है, जिससे उसे डैमेज होने की आशंका बढ़ जाती है. इसे देखते हुए सैमसंग अंदर की तरफ फोल्ड होने वाली स्क्रीन ला सकती है. जब यह फोन बंद होगा तो इसकी स्क्रीन अंदर रहेगी और गिरने पर उसे नुकसान होने की आशंका कम रहेगी.


सीमित मात्रा में होगा प्रोडक्शन


सैमसंग इस फोन की बिक्री को लेकर बहुत महत्वाकांक्षी नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसकी लगभग 3 लाख यूनिट्स का ही प्रोडक्शन करेगी और शुरुआत में इसे केवल बड़ी मार्केट्स में ही बेचा जाएगा.


फोल्डेबल फोन की बिक्री बनी चिंता का कारण


शुरुआती आकर्षण के बाद फोल्डेबल फोन अब लोगों की पहली पसंद नहीं रहे हैं. इसके चलते बिक्री में गिरावट आ रही है. दुनियाभर में फोल्डेबल फोन की मांग कम हुई है. यही वजह है कि सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन का प्रोडक्शन कम करने का फैसला लिया है. चीनी कंपनियां भी कम मांग के कारण फोल्डेबल फोन के प्रोडक्शन टारगेट कम कर रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Alert! Mahakumbh 2025 की बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर रहीं फेक वेबसाइट्स, पुलिस ने लोगों को किया सावधान