सैमसंग इसी महीने अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च कर सकती है. अभी तक कंपनी ने लॉन्चिंग डेट कन्फर्म नहीं की है, लेकिन कयास हैं कि 22 जनवरी को यह सीरीज लॉन्च की जा सकती है. अपकमिंग सीरीज के फीचर्स को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. अब एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग अपने अपकमिंग गैलेक्सी डिवाइसेस में 500MP का कैमरा दे सकती है है. बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.


टिपस्टर ने दी जानकारी


एक्स पर टिप्सटर @Jukanlosreve ने जानकारी दी है कि कंपनी गैलेक्सी डिवाइस के लिए 500MP कैमरा डेवलप कर रही है. साथ ही ऐपल के लिए एक नया कैमरा सेंसर बना रही है. टिपस्टर ने यह नहीं बताया कि क्या 500MP कैमरा गैलेक्सी S25 सीरीज में मिल सकता है, लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि भले ही गैलेक्सी S25 सीरीज में यह लेंस न मिले, कंपनी आगामी गैलेक्सी सीरीज में इस लेंस को यूज कर सकती है.


गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में मिल सकता है 200MP कैमरा


गैलेक्सी S25 सीरीज के फीचर्स के बारे में कई लीक्स सामने आई हैं. इनमें बताया गया है कि गैलेक्सी S25 सीरीज में 12GB RAM स्टैंडर्ड होगी. इस सीरीज के किसी भी मॉडल में मौजूदा S24 सीरीज की तरह 8GB RAM नहीं मिलेगी. S25 अल्ट्रा में 16GB RAM मिल सकती है. बढ़ी हुई RAM से इन फोन्स में AI फीचर्स को बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया जा सकेगा. गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 200MP कैमरा मिलने की उम्मीद है.


गूगल की प्रीमियम सर्विस मिलेगी मुफ्त


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी S25 सीरीज में गूगल के प्रीमियम AI फीचर्स फ्री में मिल सकते हैं. कंपनी गैलेक्सी S25 मॉडल्स के साथ जेमिनी AI प्रीमियम को 3-12 महीने तक फ्री दे सकती है. दोनों कंपनियां पिछले कई सालों से अपने प्रोडक्ट्स के लिए साझेदारी करती आई है और गैलेक्सी सीरीज में एक बार फिर इसकी झलक दिखेगी.


क्या रह सकती है गैलेक्सी S25 सीरीज की कीमत?


कीमत की बात करें तो गैलेक्सी S24 सीरीज की तुलना में नई गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन की कीमत 5,000-7,000 रुपये महंगी हो सकती है. गैलेक्सी S25 की कीमत लगभग 84,999 रुपये, गैलेक्सी S25+ की कीमत 1,04,999 रुपये और S25 अल्ट्रा की कीमत 1,34,999 के आसपास होने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें-


Apple को भारी पड़ी अपनी गलती, अब चुकाएगी हर्जाना, यूजर्स को मिलेंगे इतने पैसे