Samsung Dual Screen Smartphone: सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी फोल्ड 4 (Samsung Galaxy Fold 4) और गैलेक्सी फ्लिप 4 (Samsung Galaxy Flip 4) को लॉन्च किया है. ये दोनो स्मार्टफोन फोल्ड कैटेगरी के ही हैं. इन्हे लॉन्च हुए कुछ समय ही हुआ है और अब खबर सामने आ रही है कि Samsung एक नए डुअल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. सैमसंग के इस फोन का पेटेंट सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के इस डुअल स्क्रीन वाले फोन में रियर स्क्रीन ट्रांसपैरेंट दी जाएगी. 


अपकमिंग फोन की सेकेंडरी डिस्प्ले होगी ट्रांसपैरेंट


सैमसंग के पेटेंट को विश्व बौद्धिक संपदा कार्यालय (WIPO) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. इस पेटेंट को कंपनी ने इसी साल जनवरी में फाइल किया है. SamMobile ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि सैमसंग डुअल स्क्रीन वाले फोन पर काम कर रहा है. सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में रियर यानी सेकेंडरी डिस्प्ले ट्रांसपैरेंट दी जाएगी.


Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4


सैमसंग ने इसी महीने की शुरुआत में Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 को भारत में लॉन्च किया है. इन दोनों फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. Samsung Galaxy Z Fold 4 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें One UI 4.1.1 दिया गया है, जो कि एंड्रॉयड 12L पर काम करता है. गूगल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को खासतौर पर बड़ी स्क्रीन या फोल्डेबल फोन के लिए पेश किया है.


सैमसंग के इन दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. इसके अलावा फोन के साथ 12 जीबी तक रैम + 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 4 में 4400mAh की डुअल बैटरी दी गई है, हालांकि इसका चार्जर अलग से खरीदना पड़ता है. Samsung Galaxy Z Flip 4 में एंड्रॉयड 12 के साथ OneUI 4.1.1 मिलता है. इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में 8 जीबी तक रैम और इसमें 3700mAh की बैटरी मिलती है. इसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, हालांकि इस फोन के साथ भी चार्जर नहीं मिलता है. कस्टमर्स को चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा.


Apple का Lockdown Mode यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बनेगा खतरा? जानें डिटेल्स