iPhone 13 Pro Max खरीदें केवल 15000 में! असलियत जान हैरान रह जाएंगे आप
1,20,000 रुपये तक का iPhone 13 Pro Max मिल रहा है केवल 15,000 में. अगर आप भी इसको खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसके पीछे की पूरी कहानी जानिए.
iPhone 13 Pro Max : भारत में सबसे कम कीमत वाला आइफोन, iPhone SE 2022 है जो इसी साल लॉन्च किया गया था, इसकी कीमत 49000 रुपये. यह एप्पल का सबसे सस्ता प्रोडक्ट है, तब भी इसके प्राइस इतने ज्यादा हैं, तो सोचें iPhone 13 Pro Max महज 15000 रुपये में मिलने का क्या मतलब है. दरअसल बात यह है कि कुछ ही दिनों पहले एप्पल ने अपनी नई सीरीज iPhone 14 Series लॉन्च की थी और इसकी सेल अब शुरू भी हो चुकी है. इसके लॉन्च होते ही एप्पल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ पुराने आइफोन मॉडल्स के प्राइस कम कर दिए थे तो कुछ आइफोन मॉडल्स की सेल को डिसकंटिन्यू कर दिया था.
अब बात आती है कि कुछ लोग जो पुराने आइफोन के प्राइस गिरने का वेट कर रहे थे वो अब iPhone 13 सीरीज के 13 Pro Max को खरीद सकते हैं, इसकी कीमत लगभग 1,20,000 रुपये है, मगर खबरों की मानें तो एक ऐसा मार्केटप्लेस है जहां यह आइफोन केवल 15000 रुपये में खरीदा जा सकता है.
प्लेटफॉर्म जहां 15000 रुपये का आइफोन
iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,20,000 के करीब है मगर आपको बता दें कि फेसबुक मार्केटप्लेस पर यह बहुत ही कम कीमत पर बेचा जा रहा है. इसकी तरफ काफी लोग अट्रैक्ट भी होते हैं. फेसबुक मार्केटप्लेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग ऑर्डर्स करते हैं और सेलर ऑर्डर्स को उनके घर पर डिलीवर कर देता है. अगर आप भी iPhone 13 Pro Max को सस्ते दामों पर यहां से खरीदने का विचार बना रहे हैं तो बता दें कि आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
ये एक स्कैम है
बता दें कि इस तरह के प्लेटफॉर्म पर काम कीमत पर मिल रहे आइफोन 13 प्रो मैक्स या कोई और दूसरे आइफोन दरअसल नकली हैं. इस आईफोन मॉडल को खरीदने से बचना चाहिए. दरअसल ये दिखने में तो बिलकुल आइफोन के टॉप मॉडल्स जैसा ही है, पर जब आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो पता चलता है की इसका कैमरा, इसकी बैटरी, इसका डिसप्ले सब कुछ नकली है.
यह फोन दिखने में आईओएस जैसे ही होते हैं, पर अंदर से इसमें आपको एंड्रॉयड ही दिया जाता है, वो भी इतना घटिया की आप ठीक से इसे चला भी नहीं पाएंगे. ये फोन सस्ते दाम वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से भी घटिया होते हैं. अतः आपको सावधान रहना चाहिए और ऐसे प्रोडक्ट की खरीदारी से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
लॉन्च से पहले Google Pixel 7, Pixel 7 Pro के कलर ऑप्शन का खुलासा, इन रंगों में आएगा ये स्मार्टफोन