iPhone Trick : वॉट्सऐप का इस्तेमाल Android और iOS दोनों के ही यूजर्स बड़ी संख्या में करते हैं. इस ऐप के जरिए हम अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद उन नंबरों को आसानी से मैसेज भेज देते हैं. पर कई बार हमें अलग-अलग वजहों से कुछ ऐसे नंबरों पर भी मैसेज या कोई अन्य डॉक्युमेंट्स भेजने की जरूरत पड़ती है जो हमारे कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं होते. ये नंबर अचानक ही हमारे सामने आते हैं. क्योंकि ये लगातार काम में आने वाले नंबर नहीं होते. ऐसे में हम इन्हें अपने फोन में सेव भी नहीं करना चाहते. अब सवाल ये है कि बिना नंबर को सेव किए वॉट्सऐप पर मैसेज कैसे भेजा जाए. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ट्रिक जिनकी मदद से आप iOS फोन पर आसानी से बिना नंबर सेव किए वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं.
अपनाएं ये तरीका
आपको अगर iPhone पर बिना नंबर सेव किए वॉट्सऐप मैसेज भेजना है तो इन तरीकों को फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने आईफोन में Shortcuts App (शॉर्टकट ऐप) को ओपन करें.
- अब ऑल शॉर्टकट्स पर क्लिक करें
- अब अपने शॉर्टकट्स को कुछ नाम देते हुए एक आइकन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ऐप और एक्शन बार के लिए सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां क्लिक करने के बाद सर्च फील्ड में Safari टाइप करें.
- अब Open URLs पर क्लिक करना होगा.
- जब URLs डालने का विकल्प आ जाए तो उस एड्रेस बार में me/ टाइप करें.
- इसे टाइप करने के बाद कीबोर्ड के ऊपर लिखे Ask Each Time बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपको Done ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब नीचे दिए गए प्ले या नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपसे वो नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जिस पर आप वॉट्सऐप मैसेज भेजना चाहते हैं. यहं नंबर से पहले आपको उस देश का कोड भी डालना होगा जहां का नंबर है. कंट्री कोड से पहले + नहीं लगाना हो. मान लीजिए आप 542566875 पर मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको इस नंबर से पहले 91 ही लगाना होगा, जो भारत का कंट्री कोड है.
- अब नंबर दर्ज करने के बाद Done पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके सामने प्राइवेसी अलर्ट पॉप-अप आएगा. इस पर आपको Allow करना है.
- अब आप उस नंबर पर मैसेज भेज सकेंगे.
ये भी पढ़ें
Ransomware Attack : हैकर्स कर रहे बुजुर्ग और मिडिल एज्ड यूजर्स पर Ransomware अटैक, बरतें ये सावधानी