आईफोन 12 को लेकर कई लोगों ने शिकायत की है कि इस फोन के किनारे किसी चाकू जितने तेज हैं. इन लोगों का कहना है कि इसके तेज किनारों की वजह से उनकी उंगली कट गई है. MyDrivers की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई यूजर्स ने Weibo और Tieba पर चोटिल उंगलियों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. कई लोगों ने यह भी कहा है कि किनारे राउंड ना होने की वजह से फोन को इस्तेमाल करने में भी परेशानी हो रही है.
हाल ही लॉन्च हुए iPhone 12 सीरीज के किनारे आईफोन 11 सीरीज की तरह राउंड नहीं, बल्कि आईफोन 4 की तरह है. आईफोन 12 के किनारे किसी बॉक्स के किनारे की तरह हैं. बता दं आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी के फ्रेम एल्यूमीनियम के हैं.
शुक्रवार से शुरू हुई है बिक्री
भारत में आईफोन-12 और आईफोन-12 प्रो की बिक्री शुक्रवार (30 अक्टूबर) से शुरू हो गई है. लेकिन ये हैंडसेट उन्हीं यूजर्स को मिल पाएंगे जिन्होंने 23 अक्टूबर को प्री-बुकिंग करा ली थी. कुछ दिन पहले ही आईफोन-12 की प्री-बुकिंग शुरू हुई थी.
भारत में आईफोन-12 (64 GB) की शुरुआती कीमत 79,000 रुपए रखी गई है जबकि 128 GB स्टोरेज में यह इस फोन की कीमत 84,900 रूपए रखी गई है. वहीं, 245 GB स्टोरेज में यह हैंडसेट 94,900 में उपलब्ध होगा. जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन-12 प्रो तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 128GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,19,900 रुपए, 256GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,29,900 रुपए और 512GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,49,900 रुपए रखी गई है.
यह भी पढ़ें:
..तो क्या एक हिंदू नाम वाला शख्स बन सकता है अमेरिका का राष्ट्रपति