नई दिल्ली: पिछले कुछ समय में ही वन प्लस के स्मार्टफोन ने मार्केट में अपनी बेहतरीन पकड़ बना ली है. वनप्लस अपने यूजर्स की डिमांड को पूरा करते हुए हर साल दो से तीन नए फोन लॉन्च भी करती है. इस साल भी कंपनी अगले कुछ महीनों में ही वनप्लस 8 सीरीज के तीन मॉडल लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में तीन मॉडल वन प्लस 8, वनप्लस 8 प्रो, वनप्लस 8 लाइट होंगे. इन स्मार्टफोन की कुछ फीचर्स की डीटेल लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है.


हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने आने वाले वनप्लस 8 सीरीज फोन के बारे में आधिकारिक नहीं दी है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वनप्लस 8 सीरीज में बेहतर कैमरा फीचर्स को देखा जा सकेगा. हाल में कंपनी द्वारा पोस्ट किए गए एक ब्लॉग के अनुसार, कंपनी बहुत जल्द अपने इस स्मार्ट फोन को मार्केट में लाने जा रही है.


कंपनी ने कहा है कि उनके अगले वनप्लस फोन में कैमरा के नए फीचर्स हो सकते हैं. इसके अलावा वनप्लस में और कई फीचर्स होने की भी संभावना है. वनप्लस ने कहा कि 2020 का यह एक बेहतरीन फोन होगा. जिसमें ऑटो फोकस, स्किन टोन, सार्पनेस, डायनामिक रेंज सहित कई बेहतरीन फीचर्स होंगे.


इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन के हार्डवेयर और साफ्टवेयर को ऑटो फोकस के हिसाब से अपग्रेड किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि स्केन टोन इम्प्रूवमेंट करना भी उनकी प्रमुख प्राथमिकता है. फोन के फीचर्स सिस्टम को अपग्रेड के जरिए बेहतर किया गया है.


कंपनी ने खुलासा किया है कि वो इमेज शार्पनेस पर भी काम कर रहे हैं. साथ ही फोन में बाहर के शोर को कम करने के लिए काम किया गया है, इसके लिए कंपनी ने साप्टवेयर में अपडेट किये हैं. कंपनी ने कहा है कि भविष्य में आने वाले फोन में 4K सुपर का बेहतर संतुलन होगा. जिसके जरिए बहुत अच्छी क्वालिटी के वीडियो सूट किए जा सकेंगे.


वनप्लस का कहना है कि फोन के डायनमिक रेंज में भी इम्प्रूवमेंट किया गया है. साथ ही कंपनी वीडियो एचडीआर पर भी काम कर रही है. जिससे वनप्लस 8 फोन की डायनमिक रेंज की समस्या साल्व हो जाएगी.


ये भी पढ़ें: 


वोडाफोन प्रीपेड का इस्तेमाल करते हैं तो इन बेहद सस्ते प्लान्स के बारे में भी जान लीजिए


JIO, Airtel और BSNL में जबरदस्त मुकाबला, यहां देखें 1000 रुपये से कम कीमत वाले ब्रॉडबैंड प्लान