Smartphone Blast : स्मार्टफोन हम सभी की जिंदगी मे एक जरूरी डिवाइस बन गया है. दिनभर में कई जरूरी काम स्मार्टफोन के जरिए ही किए जाते हैं. यह डिवाइस पूरे दिन के साथ-साथ रात को भी हमारे पास ही रखा रहता है. दरअसल, कई लोग तकिए के पास ही स्मार्टफोन को रखकर सोते हैं. जब यह इतनी काम की डिवाइस बन ही चुका है तो हमें भी इसका ध्यान रखना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि काम की डिवाइस जिंदगी भर का दर्द दे जाए. यहां हम बात स्मार्टफोन ब्लास्ट की कर रहे हैं. कई कारणों की वजह से लोगों के स्मार्टफोन फट जाते हैं. फटने पर ये आपको गहरा घाव तक दे सकते हैं. ऐसे में, आपको अभी से सतर्क हो जाना चाहिए. यहां हम स्मार्टफोन ब्लास्ट से बचने के कुछ टिप्स बता रहे हैं. 


सर्टिफाइड चार्जर का करें इस्तेमाल
अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए सिर्फ उस चार्जर का इस्तेमाल करें, जिसे आपके स्मार्टफोन के हिसाब से डिजाइन किया गया है. नॉन-सर्टिफाइड और नकली चार्जर का उपयोग करने से ओवरचार्जिंग और ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ सकता है, जिससे स्मार्टफोन विस्फोट हो सकता है.


ओवरचार्जिंग न करें
अपने स्मार्टफोन को लंबे समय तक चार्ज न करें. दरअसल, बैटरी को ओवरचार्ज करने से ओवरहीटिंग और विस्फोट होने का खतरा बढ़ जाता है.


अधिक तापमान से बचाएं 
अधिक तापमान आपके स्मार्टफोन के लिए अच्छा नहीं होता है. जैसे कि इसे गर्म कार में न छोड़ें. इसके साथ ही, कोशिश करें कि आपकी डिवाइस को फिजिकल नुकसान भी न हो. दरअसल, बैटरी को नुकसान होने से विस्फोट या आग लगने का खतरा बढ़ सकता है.


बैटरी हेल्थ का रखें ध्यान
अपने स्मार्टफ़ोन की बैटरी हेल्थ पर नज़र बनाए रखें और ज़्यादा गरम होने या सूजन जैसा कोई भी सिम्पटम मिलने पर तुरंत डिवाइस को किसी प्रफेशनल को दिखाएं.


सही केस का करें इस्तेमाल 
स्मार्टफोन का डैमेज होना भी विस्फोट की वजह बनता है. ऐसे में, अपने स्मार्टफोन को फिजिकल डैमेज से बचाने के लिए सही कैसे का इस्तेमाल करें. 


इन टिप्स को फॉलो करके, आप अपने स्मार्टफ़ोन के फटने के जोखिम को कम कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - इलेक्ट्रिक ब्रश कैसे करता है काम? खरीदना फायदेमंद है या नहीं? ये सब जानिए