Smartphone Tips: स्मार्टफोन के साथ डिवाइस स्लो होने की परेशानी आम होती जा रही है. नया स्मार्टफोन खरीदने के कुछ समय बाद तक तो ठीक चलता है, लेकिन जैसे जैसे वो पुराना होता है वह स्लो हो जाता है. अगर आप अपने स्मार्टफोन को स्लो होने से रोकना चाहते हैं तो आपको यह जानना चाहिए कि आपके स्मार्टफोन को कौन सा एप स्लो कर रहा है. कुछ ऐसे स्टेप्स हैं जिन्हें फॉलो कर आप यह जान सकते हैं कि कौन सा एप डिवाइस की रैम और स्टोरेज को ज्यादा कंज्यूम कर रहे हैं. आइए जानते हैं वे स्टेप्स क्या हैं :-


सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं



  • सेटिंग में जाकर स्टोरेज/मेमोरी पर क्लिक करना होगा.

  • स्टोरेज लिस्ट में आप देख सकेंगे की कौन-सा कंटेंट फोन के स्पेस की सबसे ज्यादा स्टोरेज खपत कर रहा है।

  • इस लिस्ट में इंटरनल मेमोरी की खपत की दिखाई देगी.

  • इसके बाद मेमोरी पर क्लिक करें.

  • अब Memory used by apps पर क्लिक करें.

  • यह लिस्ट आपको रैम की 4 इंटरवल्स (3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन) में एप यूसेज दिखाएगी.

  • इससे आप पता कर लेंगे कि कौन-सा मोबाइल ऐप रैम का कितना इस्तेमाल कर रहा है.

  • आप तुरंत ज्यादा रैम की खपत करने वाले ऐप को किल या अनइंस्टाल कर सकते हैं. फोन के इंटरनल स्टोरेज लगभग फुल हो चुकी है तो यह फोन स्लो होने का बड़ा कारण है. डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज थोड़ी फ्री रहनी चाहिए. इससे फोन की स्पीड बढ़ती है. प्रतिदिन अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट जरूर करें.


यह भी पढ़ें: 


Amazon Deal: iPhone, Ipad या airpods के लिये काम की एक्ससरीज पर ऑफर, कम कीमत में खरीदें Apple AirTag, MagSafe Charger और Apple Pencil


Whatsapp: आपकी इजाजत के बिना कोई न पढ़ पाए आपकी व्हाट्सऐप चैट, सेटिंग्स में जाकर करें ये काम