Smartphone under 10K: आजकल स्मार्टफोन हर घर की जरूरत बनता जा रहा है. बातचीत के अलावा यह कई अन्य काम भी आता है. चाहे आप स्टूडेंट हो या कोई प्रोफेशनल, स्मार्टफोन आपके जीवन को आसान बनाता है. अगर आप नए साल के मौके पर अपने या अपने किसी प्रियजन के लिए बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन देख रहे हैं तो आपके पास कई ऑप्शन मौजूद हैं. आइये एक नजर डालते हैं 10,000 रुपये से सस्ते स्मार्टफोन्स पर.
Redmi 13C 5G
इस 5G स्मार्टफोन में पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी. इसका 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. यह फोन 50MP AI डुअल कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस है. 35 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद यह अमेजन पर 9,099 रुपये में उपलब्ध है.
realme NARZO N61
realme के इस फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है. डस्ट और वाटर रजिस्टेंस के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली हुई है. यह भी 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है. अमेजन पर 23 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ यह 8,498 रुपये में मिल रह है.
POCO M6 5G
POCO के इस स्मार्टफोन में 4 GB RAM और 64 GB ROM मिलती है, जिसे 1 TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इसमें 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 50MP और फ्रंट में 5MP सेंसर मिलता है. यह पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 5000 mAh बैटरी के साथ आता है. अमेजन से आप इसे 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 11 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है.
Lava O3
Lava का यह स्मार्टफोन 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 6.75 इंच का बड़ा डिस्प्लेस है, जिससे शानदार विजुअल्स का लुत्फ लिया जा सकता है. फोटो और वीडियो के शौकीनों के लिए इसमें 13 MP AI का रियर और 5 MP का सेल्फी कैमरा है. 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें पावर के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है. 14 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ इसे अमेजन से 6,199 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
1000GB डेटा के साथ मिल रहा फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, इस कंपनी के प्लान ने मचाई धूम