Sony जल्द लॉन्च करेगा अपना शानदार Waterproof Smartphone, जानें डिटेल्स
Sony Xperia 5 IV Details: सोनी ने एक्सपीरिया इवेंट की घोषणा यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक टीजर के माध्यम से की है. सोनी ने कलाकार कैट बर्न्स के साथ कोलेब किया है.
![Sony जल्द लॉन्च करेगा अपना शानदार Waterproof Smartphone, जानें डिटेल्स Sony Xperia 5 IV Waterproof Smartphone Launch Soon, Know Features Sony जल्द लॉन्च करेगा अपना शानदार Waterproof Smartphone, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/26/e818f44e35031e5d9d8fa39682bc12fd1661518172186460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sony Xperia 5 IV: सोनी (Sony) का नाम भारतीय बाज़ार में पीछे छूटता जा रहा है. कुछ साल पहले तक सोनी स्मार्टफोन प्रीमियम कैटेगरी में अपनी एक अलग पहचान रखते थे. सोनी एक्सपीरिया मोबाइल ग्लास बॉडी व डिजाईन और अपने लुक के नाम पर पहचाने जाते थे. NFC और IP Rating सुविधा सोनी मोबाइल्स में ही देखने को मिलते थे. बीते समय में सोनी इंडियन स्मार्टफोन बाज़ार से बाहर हो चुका है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में अपनी रौब बरकरार रखते हुए यह कंपनी 1 सितंबर 2022 को Sony Xperia 5 IV 5G Phone लॉन्च करने जा रही है.
Youtube पर पोस्ट हुआ टीजर
सोनी ने एक्सपीरिया इवेंट की घोषणा यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक टीजर के माध्यम से की है. सोनी ने कलाकार कैट बर्न्स के साथ कोलेब किया है. टीजर में यह नहीं बताया गया है कि यह कौन सा एक्सपीरिया फोन है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लंबे समय से चर्चा में चला आ रहा एक्सपीरिया 5 IV है. टीजर से पता चलता है कि आने वाले एक्सपीरिया स्मार्टफोन में कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर दिया जाएगा. डिवाइस में एक्सपीरिया 5 सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ही पॉकेट-फ्रेंडली डिजाइन मिलने की संभावना है.
Sony Xperia 5 IV Specifications
डिवाइस के बारे में विवरण अभी भी बहुत कम मिल पाया है. अनुमान है की यह स्मार्टफोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 Soc द्वारा संचालित होगा, लेकिन पुराने स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर की संभावना को बिलकुल खत्म नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें 120Hz OLED डिस्प्ले, IP68 वाटर रेसिस्टेंस, ट्रिपल कैमरा सेटअप और डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए जा सकते हैं. डिवाइस की कीमत और अन्य विवरण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ हैं. अधिक विवरण निश्चित रूप से लॉन्च से पहले सामने आ जाएगा. हाल ही में एक FCC लिस्टिंग ने कहा कि Xperia 5 IV की डिस्प्ले 153.5mm (लगभग 6-इंच) रहेगी. इसके अलावा, यह 3.5 mm हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस हो सकता है.
ओप्पो ने भारत में लॉन्च किए यह धमाकेदार ईयरबड्स, कम कीमत में मिलेगी 3 तरह की ऑडियो सेटिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)