Apple iPhone 14 Series: आईफोन 14 सीरीज के बारे में पिछले एक साल से कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. एप्पल की इस अपकमिंग iPhone 14 Series को अगले महीने 7 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, पहले इस आईफोन 14 सीरीज के 13 सितंबर को लॉन्च हो जाने की रिपोर्ट्स सामने आ रही थी. नई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 Series को 9 सितंबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. वहीं, इस सीरीज की सेल 16 सितंबर को शुरू हो सकती है.


एक टिप्स्टर ने iPhone 14 Series के स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं. यही नहीं, यह भी कहा है कि iPhone 14 और iPhone 14 Max में ट्रेडिशनल नॉच फीचर दिया जाएगा. वहीं, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में ड्यूल पंच-होल कट आउट डिस्प्ले दी जा सकती है. iPhone 14 सीरीज की शुरुआती कीमत $799 (करीब 63,000 रुपये) हो सकती है.


iPhone 14 और iPhone 14 Max के फीचर्स


iPhone 14 और iPhone 14 Max दोनों फोन में पिछली जेनरेशन के A15 Bionic चिप का इस्तेमाल किया जा सकता. फोन में 6GB RAM के साथ तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB मिल सकते हैं. इनके कैमरा फीचर्स की बात करें तो ये दोनों फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकते हैं. फोन के बैक में 12MP + 12MP के दो कैमरे दिए जा सकते हैं. वहीं, फ्रंट में 12MP का कैमरा मिल सकता है. एप्पल (Apple) के इन दोनो फोन का डिजाइन एक जैसा होने का अनुमान है. कहा जा रहा है कि इनके डिस्प्ले के साइज को छोड़कर फोन के फीचर्स में कोई अंतर नही आएगा. आईफोन 14 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. वहीं, iPhone 14 Max के डिस्प्ले की साइज 6.7 इंच हो सकती है. दोनों फोन के डिस्प्ले स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं.


iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के फीचर्स


iPhone 14 के दोनों प्रो मॉडल्स में 6GB RAM का सपोर्ट दिया जा सकता है. साथ ही, ये 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज के सपोर्ट के साथ आ सकते हैं. ये दोनो नए A16 Bionic चिप के साथ आएंगे. फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इन दोनों आईफोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का हो सकता है. वहीं, फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिल सकता है. इन दोनों प्रो मॉडल्स के फीचर्स भी एक जैसे होने की बात कही जा रही है, लेकिन दोनों फोन के डिस्प्ले साइज में अंतर देखने को मिलेगा. Apple iPhone 14 Pro में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. वहीं, Apple iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. इन दोनों फोन के डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकते हैं. इनमें पिल और पंच-होल दिया जा सकता है.


iPhones में Facebook के इस फीचर ने काम करना किया बंद, आग बबूला हुए यूजर्स