Squid Game Wallpaper 4K HD App : हाल के दिनों में Squid Game काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का क्रेज काफी दिख रहा है. इस पॉपुलैरिटी का फायदा जालसाज भी उठा रहे हैं. ठगों ने इस गेम के नाम पर फर्जी ऐप बनाकर कई लोगों को चूना लगाया है. लगातार मिलती शिकायतों के बाद गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसे ही एक ऐप को बैन करते हुए हटा दिया है.


कैसे जाल में फंसा रहा था यह ऐप


यह खतरनाक ऐप प्ले स्टोर पर Squid Game Wallpaper 4K HD के नाम से उपलब्ध था. इस ऐप के बारे में सबसे पहले सिक्यॉरिटी कंपनी ESET के विशेषज्ञ लुकास स्टेफानको ने शिकायत किया था. इस ऐप में जोकर मैलवेयर छिपा था. इसके जरिए ठग यूजर्स के मोबाइल पर बहुत से फर्जी विज्ञापन व एसएमएस सब्सक्रिप्शन भेजते थे. यूजर्स को बिना पता चले ही कई प्रीमियस सर्विस के लिए साइनअप करा दिया जाता था. इसके लिए काफी अधिक चार्ज वसूला जाता था. बैन से पहले यह ऐप 5000 से अधिक बार डाउनलोड हो चुका था.


इस तरह के ऐप से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान


आए दिन ऐप के जरिये ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ट्रिक जिनके जरिए आप सुरक्षित रह सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स..



  • किसी भी ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करने से पहले उस ऐप के मोर डिटेल में जाएं. वहां कंपनी का नाम वेरिफाई करें.

  • ठग कई ऐप की डमी भी बना देते हैं, ऐसे में ऐप डाउनलोड करने से पहले जरूरी है कि आप इसे भी चेक करें के वह कितनी बार डाउनलोड हुआ है. जो सबसे अधिक बार डाउनलोड हुआ होगा, वह असली ऐप होगा.

  • ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसके रिव्यू को भी पढ़ लें तो ज्यादा बेहतर होगा.

  • ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप कई तरह के परमीशन मांगता है, एक-एक परमीशन को ठीक से पढ़ें और उसके बाद ही अलाऊ करें. ऐप को आपकी निजी जानकारी एक्स्सेस करने की अनुमति न दें.


यह भी पढ़ें


WhatsApp Chat Leak: अगर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं WhatsApp Chats तो कैसे लीक हो रही है बातचीत, यहां जानें


Smartphone Tips: आपके स्मार्टफोन में नहीं बचा है स्पेस, इन तरीकों से खाली करें फोन की स्टोरेज