Spyware Apps: आपके मोबाइल के लिए 'हानिकारक' हैं ये एप, फटाफट करें डिलीट
आप अपने मोबाइल में किसी भी तरह की अनजान या बिना जरुरत वाली एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से बचें. ताकि आपके मोबाइल का डेटा सुरक्षित रहे और आप साइबर क्राइम जैसी किसी भी घटना का शिकार होने से बचें.
Spyware Apps in Mobile: टेक्नोलॉजी जितनी फायदेमंद है, उतनी ही खतरनाक भी. हाल ही में गूगल प्लेस्टोर पर ऐसी एप्प्लिकेशन मिलीं हैं, जो मोबाइल से डेटा चोरी कर करती हैं. ये न केवल मोबाइल यूजर्स के साथ धोखा है, बल्कि इसी तरह डेटा चोरी होने की वजह से साइबर क्राइम जैसी घटनाएं सामने आती हैं.
शोधकर्ताओं के मुताबिक Google Play Store पर डेटा चोरी करने वाली एप पकड़ी जाती रहती हैं. हाल ही में 'Android/Trojan, HiddenAds, BTGTHB' नाम का एक एंड्रॉइड ट्रोजन (Spyware) मिला है, जो डेटा को चोरी कर बाहर भेजता रहता है. ये प्ले स्टोर पर कम संख्या में होने के बावजूद, एक मिलियन से ज्यादा लोगों के मोबाइल में डाउनलोड किया जा चुका है. प्ले स्टोर पर मौजूद ये एप 'मोबाइल ऐप्स ग्रुप' नाम से एक ही डेवलपर के बनाये हुए हैं.
डेटा चुराने वालीं एप
शोधकर्ताओं के मुताबिक ये एप्लिकेशंस (Bluetooth Auto Connect Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB Bluetooth App Sender Mobile Transfer: Smart Switch) मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद तुरंत डेटा चोरी नहीं करती, लेकिन कुछ समय बाद ये ऐप्स अपना काम करना शुरू कर देती हैं और आपके मोबाइल में मौजूद Google Chrome वेब ब्राउज़र में फ़िशिंग साइट को ओपन कर डेटा में सेंध लगाने लगती हैं.
शोधकर्ताओं ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिये आगाह करते हुए बताया कि, फ़िशिंग साइट्स का कंटेंट अलग-अलग होता है. इसमें कुछ साइट हार्मलेस होती हैं. जिनका उपयोग केवल भुगतान के लिए किया जाता है. लेकिन ज्यादातर फ़िशिंग साइट्स यूजर्स के लिए खतरनाक होती हैं. इनसे आपको सावधान रहने के की जरूरत है.
मोबाइल से तुरंत डिलीट करें
अपने मोबाइल को चेक करें और आपको इन चारों ऐप्स में से कोई भी ऐप मोबाइल में इंस्टाल दिखे, तो तुरंत अपने फोन से इन ऐप्स को हटा दें. यानि अनइंस्टाल कर दें. ताकि आपके मोबाइल का डेटा सुरक्षित रहे और आप साइबर क्राइम जैसी किसी भी घटना का शिकार होने से बचें.